विवाहिता ने प्रेमी से कहा-पति को मारो या मुझे फिर दो प्रेमियों ने मिल कुचल डाला पति का सिर
विवाहिता ने प्रेमी से कहा-पति को मारो या मुझे फिर दो प्रेमियों ने मिल कुचल डाला पति का सिर
खेलगांव में मंगलवार सुबह मिला था शव ऐसे हुआ खुलासा : कॉल डिटेल से पकड़ा गया कपिल, फिर खुलते गए राज तलाकशुदा महिला...
Dainik Bhaskar
Nov 30, 2017, 09:00 AM IST
खेलगांव में मंगलवार सुबह मिला था शव
ऐसे हुआ खुलासा : कॉल डिटेल से पकड़ा गया कपिल, फिर खुलते गए राज
तलाकशुदा महिला की मर्जी के खिलाफ हुई दूसरी शादी
सुखेरथाना क्षेत्र के खेलगांव 200 फिट रोड के पास सोमवार रात को पत्थर से वार कर मैकेनिक विनोद उर्फ कालु पुत्र प्यारेलाल भोई की हत्या के मामले में पुलिस ने विनोद की प|ी और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। मामले में सामने आया है कि विनोद के साथ मोनिका की मर्जी के विरुद्ध कोर्ट मेरिज हुई थी जिससे वह पति विनोद से छुटकारा पाना चाहती थी। मोनिका पुत्री प्रहलाद माली ने अपने पुराने प्रेमी निंबाहेड़ा निवासी दुर्गेश पुत्र श्यामलाल तेली और दूसरे प्रेमी विनोद की बहन के देवर रावजी का हाटा निवासी कपिल उर्फ बिट्टू पुत्र गंगाराम माली के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि मोनिका 12 साल की थी तब उसकी शादी भींडर निवासी हिम्मत पुत्र उंकार माली के साथ हुई थी। छह साल भींडर में रहने के बाद हिम्मत से मोनिका का तलाक हो गया। इसके बाद मोनिका 3 साल तक पीहर में रही। तलाकशुदा होने और दुर्गेश से प्रेम प्रसंग होने के कारण माेनिका के घरवालों ने उसकी मर्जी के विरुद्ध विनोद के साथ पांच माह पूर्व कोर्ट में शादी करवाई लेकिन मोनिका विनोद के साथ में नहीं रहना चाहती थी। पिछले तीन साल से मोनिका का दुर्गेश के साथ प्रेम प्रसंग था। वहीं ससुराल में रहने के दौरान मोनिका की कपिल के साथ भी दोस्ती हो गई। दुर्गेश से दोस्ती की भनक विनोद को लगी तो मोनिका का मोबाइल तोड़ दिया और सीम ले ली। विनोद से झगड़ा होने पर वह पीहर चली गई। घरवालों ने दबाव बना विनोद के पास भेजा और यहां आकर कपिल और दुर्गेश से मिलकर हत्या की साजिश रची।
फोन कर पूछा- काम हुआ, जवाब आया- जय माता दी
हत्याके बाद शाम 7 से 8 बजे मोनिका ने अपनी पड़ोसन माया के मोबाइल से कपिल को फोन लगा विनोद के बारे में पूछा तो कपिल ने कोड वर्ड में जय माता दी यानी विनोद की हत्या कर दी है कहा। कपिल ने दुर्गेश को प्रतापनगर चौराहे पर बुलाया और परिवार की शादी में शामिल होने चला गया।
कॉल डिटेल आने के बाद शक के दायरे में आए कपिल को मंगलवार शाम को पुलिस पकड़कर थाने ले गई फिर मोनिका को भी पकड़ा। दोनों से पूछताछ हुई तो उन्होंने दुर्गेश के बारे में भी बताया। स्पेशल टीम दुर्गेश की टावर लोकेशन के आधार पर निंबाहेड़ा गई और उसे गिरफ्तार कर थाने लाई। यहां तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया। सुखेर थानाधिकारी मांगीलाल पंवार, स्पेशल टीम प्रभारी शैतान सिंह नाथावत, साइबर टीम प्रभारी गजराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक नारायणसिंह, हीर सिंह, कांस्टेबल प्रभजोत सिंह, सुरेन्द्र, जालम सिंह आदि कार्रवाई में शामिल रहे।
बाइक खराब होने का बहाना बनाकर फिर ठीक करने विनोद को बुलाया, आंखों में डाली मिर्च, पत्थर से कुचला
तीनोंआरोपी पिछले 15 दिन से विनोद को रास्ते से हटाने का प्लान बना रहे थे। मोनिका के पास मोबाइल नहीं होने के कारण उसने अपनी सास विनोद की मां कन्या के मोबाइल से दुर्गेश तेली को फोन करके कहा कि या तो विनोद को मार दो या मुझे मार दो। दुर्गेश कपिल उर्फ बिट्टू से बात कर घटना स्थल पर पहुंचा। फिर कपिल ने मोटर साइकिल खराब होने और उसे ठीक करने का बहाना बनाकर विनोद को मौके पर बुलाया। विनोद जैसे ही घटना स्थल पर पहुंचा तो दुर्गेश को देखते ही सकते में गया। वह दुर्गेश को पहले से जानता था। इस दौरान कपिल ने विनोद के सिर पर पाने से वार कर दिया। विनोद घायल होकर कुछ दूर तक भागा। उसका चश्मा गिर गया तो दुर्गेश ने मिर्च पाउडर विनोद की आंखों में झोंक दी। इसके बाद दोनों ने पत्थर उठाकर सिर पर वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक विनोद माली
विनोद की हत्या के अारोपी
ऐसे हुआ खुलासा : कॉल डिटेल से पकड़ा गया कपिल, फिर खुलते गए राज
तलाकशुदा महिला की मर्जी के खिलाफ हुई दूसरी शादी
सुखेरथाना क्षेत्र के खेलगांव 200 फिट रोड के पास सोमवार रात को पत्थर से वार कर मैकेनिक विनोद उर्फ कालु पुत्र प्यारेलाल भोई की हत्या के मामले में पुलिस ने विनोद की प|ी और उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। मामले में सामने आया है कि विनोद के साथ मोनिका की मर्जी के विरुद्ध कोर्ट मेरिज हुई थी जिससे वह पति विनोद से छुटकारा पाना चाहती थी। मोनिका पुत्री प्रहलाद माली ने अपने पुराने प्रेमी निंबाहेड़ा निवासी दुर्गेश पुत्र श्यामलाल तेली और दूसरे प्रेमी विनोद की बहन के देवर रावजी का हाटा निवासी कपिल उर्फ बिट्टू पुत्र गंगाराम माली के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि मोनिका 12 साल की थी तब उसकी शादी भींडर निवासी हिम्मत पुत्र उंकार माली के साथ हुई थी। छह साल भींडर में रहने के बाद हिम्मत से मोनिका का तलाक हो गया। इसके बाद मोनिका 3 साल तक पीहर में रही। तलाकशुदा होने और दुर्गेश से प्रेम प्रसंग होने के कारण माेनिका के घरवालों ने उसकी मर्जी के विरुद्ध विनोद के साथ पांच माह पूर्व कोर्ट में शादी करवाई लेकिन मोनिका विनोद के साथ में नहीं रहना चाहती थी। पिछले तीन साल से मोनिका का दुर्गेश के साथ प्रेम प्रसंग था। वहीं ससुराल में रहने के दौरान मोनिका की कपिल के साथ भी दोस्ती हो गई। दुर्गेश से दोस्ती की भनक विनोद को लगी तो मोनिका का मोबाइल तोड़ दिया और सीम ले ली। विनोद से झगड़ा होने पर वह पीहर चली गई। घरवालों ने दबाव बना विनोद के पास भेजा और यहां आकर कपिल और दुर्गेश से मिलकर हत्या की साजिश रची।
फोन कर पूछा- काम हुआ, जवाब आया- जय माता दी
हत्याके बाद शाम 7 से 8 बजे मोनिका ने अपनी पड़ोसन माया के मोबाइल से कपिल को फोन लगा विनोद के बारे में पूछा तो कपिल ने कोड वर्ड में जय माता दी यानी विनोद की हत्या कर दी है कहा। कपिल ने दुर्गेश को प्रतापनगर चौराहे पर बुलाया और परिवार की शादी में शामिल होने चला गया।
कॉल डिटेल आने के बाद शक के दायरे में आए कपिल को मंगलवार शाम को पुलिस पकड़कर थाने ले गई फिर मोनिका को भी पकड़ा। दोनों से पूछताछ हुई तो उन्होंने दुर्गेश के बारे में भी बताया। स्पेशल टीम दुर्गेश की टावर लोकेशन के आधार पर निंबाहेड़ा गई और उसे गिरफ्तार कर थाने लाई। यहां तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया। सुखेर थानाधिकारी मांगीलाल पंवार, स्पेशल टीम प्रभारी शैतान सिंह नाथावत, साइबर टीम प्रभारी गजराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक नारायणसिंह, हीर सिंह, कांस्टेबल प्रभजोत सिंह, सुरेन्द्र, जालम सिंह आदि कार्रवाई में शामिल रहे।
बाइक खराब होने का बहाना बनाकर फिर ठीक करने विनोद को बुलाया, आंखों में डाली मिर्च, पत्थर से कुचला
तीनोंआरोपी पिछले 15 दिन से विनोद को रास्ते से हटाने का प्लान बना रहे थे। मोनिका के पास मोबाइल नहीं होने के कारण उसने अपनी सास विनोद की मां कन्या के मोबाइल से दुर्गेश तेली को फोन करके कहा कि या तो विनोद को मार दो या मुझे मार दो। दुर्गेश कपिल उर्फ बिट्टू से बात कर घटना स्थल पर पहुंचा। फिर कपिल ने मोटर साइकिल खराब होने और उसे ठीक करने का बहाना बनाकर विनोद को मौके पर बुलाया। विनोद जैसे ही घटना स्थल पर पहुंचा तो दुर्गेश को देखते ही सकते में गया। वह दुर्गेश को पहले से जानता था। इस दौरान कपिल ने विनोद के सिर पर पाने से वार कर दिया। विनोद घायल होकर कुछ दूर तक भागा। उसका चश्मा गिर गया तो दुर्गेश ने मिर्च पाउडर विनोद की आंखों में झोंक दी। इसके बाद दोनों ने पत्थर उठाकर सिर पर वार किए जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक विनोद माली
विनोद की हत्या के अारोपी
Measure
Measure