दुबई जाने को दूसरी शादी की फिर पहले पति को मार डाला
वारदात / दुबई जाने को दूसरी शादी की फिर पहले पति को मार डाला
- दुबई रहते दूसरे पति समेत 6 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज
Dainik Bhaskar
Oct 21, 2018, 06:21 AM ISTसंगरूर. डेढ़ माह पहले जिस भाई की मौत को दुर्घटना समझकर संस्कार किया था उस भाई का कत्ल मृतक की पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया था। मृतक के भाई का आरोप है कि शक होने पर जब परिवार ने जांच की तो भाई की पत्नी ने दुबई जाने के लालच में न सिर्फ गुप्त ढंग से शादी की बल्कि उसी दूसरे पति से मिलकर पहले पति तक की हत्या करवा दी है।
पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मृतक की पत्नी और दुबई रहते दूसरे पति समेत 6 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। गांव महिला निवासी प्रगट सिंह ने शिकायत दी कि उसका भाई निर्मल 29 अगस्त की शाम घर से कही गया था। लेकिन नहीं लौटा।
निर्मल की गुमशुदगी की शिकायत 1 सितंबर को पुलिस को दी। 4 सितंबर को निर्मल का शव ड्रेन के किनारे मिला था। उन्हें लगा कि निर्मल सिंह की किसी दुर्घटना में मौत हो गई है, जिस कारण उन्होंने उसका संस्कार कर दिया था। बाद में लुधियाना से बाइक मिली तो शक हाेने पर जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की गई है।
निर्मल ने तलाक से किया इनकार तो करा दी हत्या :
उन्होंने बताया कि उसकी जांच में सामने आया कि करीब 1 वर्ष पहले गांव नारायणगढ़ निवासी लखविंदर सिंह उसके गांव में गलियां-नालियां बनवाने संबंधी आया था। लखविंदर की निर्मल की पत्नी जसबीर कौर से पहचान हो गई। लखविंदर ने जसबीर की बात दुबई में रहते मालेरकोटला के जुगन नाथ से करवा दी। दोनों में बातचीत होने लगी। जसबीर ने पासपोर्ट भी बनवा लिया। फिर जुगन दुबई से आया और गुपगुप शादी कर ली। फिर जसबीर ने तलाक मांगा तो निर्मल ने मना कर दिया था। वे निर्मल सिंह को रोड़ा समझने लगे थे।
15 वर्ष पहले हुई थी निर्मल की शादी :
प्रगट सिंह के अनुसार निर्मल की शादी 15 साल पहले गांव फगूवाला की जसबीर कौर से हुई थी। उसके 14 और 12 साल के दो बेटे भी हैं। निर्मल खेतों के काम ही व्यस्त रहता था।
इन पर निर्मल की हत्या कर ड्रेन किनारे फेंकने का आरोप:
उन्हें यकीन है कि उसकी भाभी जसबीर कौर, जुगन नाथ, बबनजीत कौर, धनवंत सिंह, लखविंदर सिंह व उसके गांव के ही हाकम सिंह फौजी ने किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर साजिश के तहत निर्मल सिंह का कत्ल कर उसका शव फैंक दिया था। निर्मल सिंह का मोटरसाइकिल लुधियाना में जाकर खड़ा कर दिया गया था।
शिकायत के आधार पर हत्या का केस :
मृतक के परिवार के ब्यानों के आधार पर पुलिस ने 6 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि आरोपियों ने निर्मल की हत्या कैसे की थी।