पत्नी को लेने सुसराल गए युवक की बैरसिया के पास गोली मारकर हत्या


25/03/2019
https://www.bhaskar.com/mp/rajgarh/news/mp-news-a-man-shot-to-death-by-wife-near-bairasia-023118-4190453.html

पत्नी को लेने सुसराल गए युवक की बैरसिया के पास गोली मारकर हत्या

Bhaskar News Network

Mar 25, 2019, 02:31 AM IST

Rajgarh News - सीने में मिले दो गोलियों के निशान, अनबन के बाद मायके रह रही थी प|ीे भास्कर संवाददाता|ब्यावरा प|ी को लेने ससुराल...

सीने में मिले दो गोलियों के निशान, अनबन के बाद मायके रह रही थी प|ीे

भास्कर संवाददाता|ब्यावरा

प|ी को लेने ससुराल गए क्षेत्र के चमारी गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बैरसिया थाने के तहत नलखेड़ा गांव के पास सड़क किनारे युवक का शव पुलिस ने रविवार सुबह बरामद किया है।

बैरसिया थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि चमारी गांव के रहने वाले 26 वर्षीय युवक विक्रमसिंह पुत्र शिवनारायण यादव की लाश नलखेड़ा गांव के पास सड़क किनारे मिली है। युवक के सीने में दो गोलियां लगी है जिनसे उसकी मौत होना प्रतीत होता है। बैरसिया पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया है कि चार साल पहले उसकी शादी खजूरी गांव में हुई थी। करीब 3 से 4 महीने से उसकी प|ी दोनों में अनबन होने के बाद से अपने मायके रह रही थी। मृतक अपनी प|ी को लेने जाने की कहकर शनिवार शाम 4 बजे अपने घर से निकला था। इसके बाद रविवार सुबह उसकी लाश नलखेड़ा गांव के पास सड़क किनारे मिली है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Measure
Measure