मायके से पत्नी नहीं आई तो पति झूला पंखे से
मायके से पत्नी नहीं आई तो पति झूला पंखे से
पटना सिटी। खाजेकलां थाना क्षेत्र के कमगर गली, पानी टंकी मोहल्ला में 22 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर खुदकशी कर ली। बताया जा रहा है कि वह मायके से पत्नी के नहीं आने के कारण तनाव में था। आत्महत्या की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा। मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।
खाजेकलां थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही ने बताया कि सिवान जिला के जीरादेई स्थित रेणुआ ग्राम निवासी दिलीप ¨सह सपरिवार कमंगर गली पानी टंकी मोहल्ला में रहते थे। पिछले वर्ष 22 वर्षीय पुत्र हर्ष ने एक युवती से प्रेम विवाह किया था। कुछ दिनों तक दांपत्य जीवन ठीक ढंग से चला। मामूली बात को लेकर पति-पत्नी में ठन गई। पुलिस के अनुसार पत्नी से हर्ष का झगड़ा हो गया था। इसके बाद पत्नी मायके चली गई। पति बार-बार पत्नी से लौट आने का गुहार लगाता रहा। पत्नी को मनाकर वापस लाने के प्रयास में वह ससुराल गया। रूठी पत्नी को मनाने के बावजूद वह जिद पर अड़ी रही। पत्नी से बात न बनने पर पति वापस लौटा। ससुराल से आने के बाद पति शांत रह रहा था। पत्नी के वियोग में पति सोमवार की रात पंखे से झूल गया। मंगलवार की सुबह परिजनों ने हर्ष को पंखे से झूलते देख पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा। अबतक पुलिस मान रही है कि पत्नी के वापस नहीं आने के कारण युवक ने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी है।
Posted By: Jagran