Wife killed her husband with help of her lover - पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की गला दबाकर की हत्या, फिर शव जलाया
https://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-wife-killed-her-husband-with-help-of-her-lover-2822601.html
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की गला दबाकर की हत्या, फिर शव जलाया
नगड़ी के एडजोरो गांव में रूस्तम अंसारी की हत्या का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वो बेहद चौकाने वाले हैं। रूस्तम की पत्नी सलमा का उसके बहनोई के भाई एनुल अंसारी से प्रेम प्रसंग था। जिसका रूस्तम विरोध किया करता था। इसी वजह से सलमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति रूस्तम अंसारी की 23 अक्तूबर की रात हत्या कर दी।
हत्या से पहले उसने रूस्तम के खाने में नशे की दवा मिलाया, जिसे खाकर वह बेहोश हो गया। इसके बाद अपने बहनोई एकामुल अंसारी और उसके भाई एनुल अंसारी को घर बुलाया। जहां एनुल और सलमा ने मिलकर रूस्तम का गला दबा कर हत्या की। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके शव को फुटबॉल मैदान स्थित कच्चे मकान में ले गए। जहां पर आरोपी दोनों भाईयों ने रूस्तम का शव पेट्रोल छिड़कर जलाने का प्रयास किया। साक्ष्य छुपाने के लिए रूस्तम के मोबाइल को गांव से एक कूंए में फेंक दिया। मामले में पुलिस ने रूस्तम की पत्नी सलमा खातून, बहनोई एकामुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं हत्या के एक अन्य आरोपी एनुल अंसारी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
पत्नी के साथ कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा
बहनोई के भाई एनुल अंसारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी रूस्तम को मिली। उसने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले रूस्तम और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ। उसी दिन पत्नी ने रूस्तम की हत्या की योजना बनायी।
शिकायतकर्ता बनी आरोपी
रूस्तम की हत्या के बाद उसकी पत्नी सलमा खातून के बयान पर अज्ञात के खिलाफ नगड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हालांकि इससे पहले पत्नी ने नगड़ी थाने में 24 अक्तूबर को रूस्तम की गुमशुदगी की भी रिपोर्ट दर्ज करायी थी। हत्या के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की। इसी दौरान ग्रामीणों से पुलिस को यह जानकारी मिली कि सलमा का उसके बहनोई के भाई के साथ प्रेम प्रसंग था। इसके बाद पुलिस ने सलमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने घटना की जानकारी दी।