लुधियाना में मां-बेटे ने किया सुसाइड, पुलिस ने बेटे के 15 ससुरालियों को पकड़ा | ludhiana - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी
https://hindi.news18.com/news/punjab/ludhiana-police-arrested-15-man-in-law-family-member-after-man-and-mother-suicide-in-ludhiana-3171454.html
लुधियाना में मां-बेटे ने किया सुसाइड, पुलिस ने बेटे के 15 ससुरालियों को पकड़ा Ludhiana News in Hindi
लुधियाना पुलिस को मिला सुसाइड नोट.
पुलिस ने कहा कि चार पन्नों के सुसाइड नोट (Suicide Note) में उस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि वह और उसकी बुजुर्ग मां को जून में ससुरालवालों ने परेशान और अपमानित किया था.
- News18Hindi
- Last Updated: July 8, 2020, 10:33 AM IST
- Share this:
पुलिस ने कहा कि चार पन्नों के सुसाइड नोट में उस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि वह और उसकी बुजुर्ग मां को जून में ससुरालवालों ने परेशान और अपमानित किया था. यह उस समय हुआ था जब वह पंचकुला में अपनी पत्नी के दाह संस्कार में शामिल होने गए थे. पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति ने नोट में अपने ससुर, सास, छह बहनोई और उनकी पत्नियों का नाम लिखा था, जिसके आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मृतकों की पहचान मनीष वर्मा (35) और उनकी मां कृष्णा देवी (65) के रूप में हुई है.
लुधियाना शहर के अतिरिक्त डीसीपी-2 जसकिरनजीत सिंह तेजा ने कहा कि व्यक्ति की पत्नी की जून में उसके माता-पिता के घर पर मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह और उसकी मां 19 जून को उसका अंतिम संस्कार करने गए थे.
उन्होंने कहा, 'कमरे में पाए गए नोट के अनुसार, उनकी पत्नी ठीक नहीं थी और उसके कई तरह के इलाज चल रहे थे. वह अपने माता-पिता के यहां गई थी जहां उसकी मृत्यु हो गई थी.' नोट में लिखा है कि जब वह और उसकी मां पंचकूला में अपनी पत्नी के दाह संस्कार में शामिल होने गए, तो उन्हें कथित तौर पर ससुराल वालों द्वारा परेशान किया गया और उनकी पिटाई की गई, जिसने उन्हें उचित उपचार नहीं देने के लिए दोषी ठहराया.
- This Watch surprises the whole country. The price? Ridiculous! (only $69) News Gadget
- Just Rs.1999 for Subscription of Maxim India + 5000 Magazine For 1 Year. Don’t Miss Out! Magzter
- [Gallery] 25 Dog Breeds Too Dangerous For Your Home Articlesvally
- [Photos] She Never Got Married, and Now We Know Why DailySportX
- Get back stronger, thicker and healthy hair by using 10 days hair oil 10 Days Hair Oil
- [Pics] Lou Ferrigno Is Now 68 Years Old, This Is Him Now Habittribe
- 1 Crore Life Cover + Regular Monthly Income @ 490/month*. Term Life Insurance - Get Free Quote!
- Best Data Transfer Hack with SanDisk SanDisk India
पंजाब सरकार ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, 72 घंटे रहने पर अब नहीं होना होगा 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन
पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने बताया कि पंजाब (Punjab) में परीक्षा देने वाले वाले छात्रों और व्यवसायिक यात्रियों को ध्यान में रखते हुए होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) के नियम में बदलाव किए गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: July 14, 2020, 1:41 PM IST
- Share this:
चंडीगढ़. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य में 72 घंटे तक रहने वाले यात्रियों को होम क्वारंटाइन में छूट देने का फैसला किया है. हालांकि ऐसे यात्रियों को चेक पोस्ट पर कुछ जरूरी प्रक्रियाओं का पालन करना अनिवार्य होगा. बता दें कि इससे पहले अमरिंदर सिंह सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की थीं उसके मुताबिक राज्य में प्रवेश करने वाले हर यात्री को चाहे वह एक दिन के लिए भी पंजाब जा रहा हो उसे 14 दिन होम क्वारंटाइन में जाने का नियम बनाया गया था.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को बताया कि पंजाब में परीक्षा देने वाले वाले छात्रों और व्यवसायिक यात्रियों को ध्यान में रखकर नियम में बदलाव किए गए हैं. नए नियम के मुताबिक जो कोई यात्री पंजाब में 72 घंटे से कम समय तक रहेगा उसे 14 दिन होम क्वारंटाइन के नियम से छूट होगी. हालांकि जो भी यात्री 72 घंटे के लिए राज्य में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें COVA ऐप के मानक के हिसाब से चेक पोस्ट पर सभी जरूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा. हर यात्री को अपने फोन में कोवा ऐप डाउनलोड करना होगा और अपनी जरूरी जानकारी उसमें भरनी होगी. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जिस समय तक वह पंजाब में रहेंगे उनके फोन में COVA ऐप सक्रिय रहेगा.
पंजाब में प्रवेश करने वाले यात्रियों को यह भी बताना होगा कि वह ऐसे किसी भी क्षेत्र से नहीं आ रहे जहां कोरोना के केस काफी ज्यादा हैं. इसके साथ ही उन्हें एक शपथ पत्र भरना होगा, जिसमें लिखा होगा कि वह वचन देते हैं कि वह राज्य में 72 घंटे से अधिक समय तक नहीं रुकेंगे. राज्य में रहने के दौरान वह अपनी सेहत पर नजर रखेंगे और आसपास के लोगों से दूरी बनाकर ही रखेंगे. राज्य में आने वाले यात्री को किसी भी समय ऐसा लगता है कि उनके अंदर COVID-19 के लक्षण हैं तो वह इसकी सूचना तुरंत 104 पर कॉल करके देंगे.
इसे भी पढ़ें :- पंजाब में प्रवेश के लिए आज से सभी के लिए स्क्रीनिंग होगी जरूरी, जानें अपने हर सवाल का जवाब
राज्य में मास्क पहनना किया गया अनिवार्य
नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक काम वाले स्थानों, कार्यालयों और तंग स्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही राज्य में प्रवेश करने वाला कोई भी व्यक्ति जब 72 घंटे के बाद वापस चला जाता है उसके बाद उसे अपने राज्य में एक सप्ताह के भीतर कोरोना के लक्षण दिखते हैं तब भी उसे 104 पर बताना होगा. इसके साथ ही उसे उन लोगों के बारे में भी जानकारी देनी होगी जिससे मिलने के लिए वह राज्य में आया था और किन किन लोगों से उसने मुलाकात की थी.
- Thai Massage Costs In Bangkok Might Surprise You Thai Massage | Sponsored Listing
- London Apartment Prices Might Actually Surprise You London Apartment Prices | Sponsored…
- Jobs in the UK for Indians Might Surprise You Jobs in UK for Indians | Sponsored…
- Hair Transplant Costs in Deoria Might Actually Surprise You Hair Transplant | Sponsored Listing
पंजाब सरकार का आदेश- सार्वजनिक सम्मेलन को लेकर नहीं माने नियम तो होगी FIR
सार्वजनिक सम्मेलनों को लेकर बनाए इन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों के खिलाफ अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी (File Photo)
पंजाब सरकार (Punjab Governemnt) ने शादी और अन्य सामाजिक कार्यों में लोगों की संख्या को कम कर दिया है. यही नहीं राज्य सरकार ने किसी भी सार्वजनिक सभा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
- भाषा
- Last Updated: July 13, 2020, 5:02 PM IST
- Share this:
चंडीगढ़. देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार (Congress) ने कई अहम फैसले लिये हैं. पंजाब सरकार (Punjab Governemnt) ने शादी और अन्य सामाजिक कार्यों में लोगों की संख्या को कम कर दिया है. यही नहीं राज्य सरकार ने किसी भी सार्वजनिक सभा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी किए गए आदेश में बताया गया कि सरकार ने सभी सार्वजनिक समारोहों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि कुछ जरूरी सामाजिक समारोहों में सिर्फ पांच लोग ही मौजूद रह सकते हैं जबकि विवाह और अन्य सामाजिक कार्यों में वर्तमान में 50 के बजाय 30 लोगों की मौजूदगी को सीमित कर दिया गया है.
पंजाब सरकार की ओर से कहा गया है कि सार्वजनिक सम्मेलनों को लेकर बनाए इन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए लोगों के खिलाफ अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. बता दें मई में केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 20 और शादी-विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 50 कर दी थी. जिसे अब पंजाब सरकार ने बदलकर संख्या कम कर दी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना की वैक्सीन में देर हुई तो 7.5% तक घट सकती है भारत की जीडीपी: रिपोर्ट
सिंह ने कहा- महामारी से सतर्कता से निपटने की जरूरत
इससे पहले राज्य के कई पीसीएस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया था कि इस महामारी से और सतर्कता के साथ निपटने की जरूरत है. उन्होंने मुख्य सचिव से सरकारी अधिकारियों की बैठक या अन्य कार्यालयों के दौरे के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने का निर्देश देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण पदों वाले अधिकारियों में बेफिक्री का रवैया स्वीकार्य नहीं है.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: हेमताबाद विधायक देबेन्द्र नाथ राय की मौत की जांच CID को सौंपी गई
पंजाब में 7821 मामले, 199 मौतें
बता दें पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस के 234 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,821 पहुंच गई है जबकि इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 199 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 के अभी 2,230 मरीजों का इलाज चल रहा है और पिछले 24 घंटे में 352 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे अब तक 5,392 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं.
विभाग ने बताया कि मौत के चार नये मामलों में दो मरीजों की मौत अमृतसर जबकि पठानकोट और संगरूर जिलों से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. बुलेटिन के अनुसार गंभीर स्थिति वाले नौ मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 59 ऑक्सीजन की मदद पर है. अब तक 3,95,185 नमूनों की जांच की गई है. (भाषा के इनपुट सहित)
मनरेगा मजदूरों को इस योजना में शामिल करेगी पंजाब सरकार, आजीविका होगी सुरक्षित
फाइल फोटो
पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला (Vijay Inder Singla) ने रविवार को कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (School Education department) मिशन मोड पर प्राथमिक स्कूलों की संपत्ति बनाने में मनरेगा श्रमिकों (MNREGA workers) को शामिल करेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौर में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मजदूरों की आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: July 12, 2020, 5:57 PM IST
- Share this:
चंडीगढ़. पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला (Vijay Inder Singla) ने रविवार को कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (School Education department) मिशन मोड पर प्राथमिक स्कूलों की संपत्ति बनाने में मनरेगा श्रमिकों (MNREGA workers) को शामिल करेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के दौर में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मजदूरों की आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में उन्हें प्राथमिक स्कूलों की संपत्ति का निर्माण करने में शामिल से मजदूरों पीड़ा को कम होगी और उनकी आजीविका भी सुरक्षित रहेगी.
सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) की अध्यक्षता में एक कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार ग्रामीण परिवर्तन के लिए अपनी 2020-2022 की रणनीति को आगे बढ़ाने और रोजगार और विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों के तहत अपने धन को जुटाएगी.
इस वजह से लिया गया ये फैसला
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के बाद जो हालात पैदा हुए हैं, उससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में एक डर पैदा हो गया है. इसलिए, ग्रामीण लोगों, विशेष रूप से मनरेगा श्रमिकों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए, स्कूल विभाग ने ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के साथ मिलकर महात्मा गांधी एनआरईजीएस के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्कूलों के लिए संपत्ति बनाने की पहल की है.
उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्तों-सह-डीपीसी मनरेगा को इस कार्यक्रम को सफल बनाने और नियमित/पाक्षिक समीक्षा बैठकें आयोजित करके इसे बारीकी से मॉनिटर करने के लिए व्यक्तिगत हस्तक्षेप के लिए कहा गया है ताकि प्रभावी रूप से कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग क्षेत्रीय कार्यक्रम के लिए प्रत्येक जिले में एक तकनीकी सहायता तैनात करेगा, जो स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करेगा.
PGIMER: चेक करें MS और MD काउंसलिंग अलॉटमेंट लिस्ट और MLT एंट्रेंस लिस्ट
PGIMER ने सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की MS, MD counselling और रिजल्ट की कंबाइंड लिस्ट जारी की है.
PGIMER ने सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की MS, MD counselling और रिजल्ट की कंबाइंड लिस्ट जारी की है.
- News18Hindi
- Last Updated: July 12, 2020, 12:33 PM IST
- Share this:
पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (Postgraduate Institute of Medical Education and Research, PGIMER) ने जुलाई सेशन के लिए MS और MD के लिए राउंड-दो सीट-अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही MSc और MSc MLT एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट pgimer.edu पर जारी कर दिया गया है.
PGIMER ने सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की MS, MD counselling और रिजल्ट की कंबाइंड लिस्ट जारी की है. जो कैंडिडेट्स PGIMER MD/MS के सेकंड राउंड के लिए शॉर्टलिस्टेड हुए हैं, वे सीट चुनकर, फीस जमा कर के अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को फीस ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल पर ही जमा करनी होगी.
सीट चुनने के बाद कैंडिडेट्स को ऑरीजनल डॉक्यूमेंट, अपॉइंटमेंट लेटर और फीस रसीद के साथ 15-18 जुलाई के बीच 10 से 3 बजे तक भार्गव ऑडिटोरियम, PGIMER, चंडीगढ़ में उपस्थित होना होगा.
काउंसलिंग के तीसरा और स्पॉट राउंड को भार्गव ऑडिटोरियम, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों की फिजिकली उपस्थिति होना होगा.
कैंडिडेट्स की लिस्ट और ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें
http://pgimer.edu.in/PGIMER_PORTAL/AbstractFilePath?FileType=E&FileName=Notice%202nd%20counselling%20allotment11Jul2020173300.pdf&PathKey=EVENTS_PATH
MSc और MSc.MLT एंट्रेंस रिजल्ट चेक करें
https://cdn.tcsion.com/EForms/configuredHtml/2650/65409/login.html
ये भी पढ़ें-
CBSE Result 2020: 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को ऐसे मिलेगी डिजिटल मार्कशीट
IIT, JEE का सिलेबस बदलने पर क्या बोले आईआईटी और एनटीए के अधिकारी, जानें
ऐसे चेक करें PGIMER MD/MS Results
-pgimer.edu.in पर जाएं.
-"PGIMER 2020 counselling MD/MS round two result" पर क्लिक करें
-ये ऑप्शन ‘Information for Candidates’ section में दिया है.
-PDF with PGIMER MD/MS round two-seat allotment list के साथ डिस्प्ले होगी.
-लिस्ट में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रैंक दी होगी.