Police sent girlfriend and her husband to jail for burning lover alive - प्रेमी को जिंदा जलाने में प्रेमिका व उसके पति को पुलिस ने भेजा जेल


22/09/2021
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/jhansi/story-police-sent-girlfriend-and-her-husband-to-jail-for-burning-lover-alive-4644529.html

प्रेमी को जिंदा जलाने में प्रेमिका व उसके पति को पुलिस ने भेजा जेल

हिन्दुस्तान टीम,झांसीPublished By: Newswrap
Wed, 22 Sep 2021 10:20 PM

झांसी।संवाददाता

कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रेमी को धोखे से बुलाकर जिंदा जलाने के मामले में पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भोपाल के जहागीराबाद निवासी अरविन्द अहिरवार पुत्र भगवानदास इंदौर की एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करता है। अरविन्द की बुआ का घर ललितपुर में होने के कारण उसका ललितपुर आना-जाना है। इसी बीच बुआ के घर के समीप रहने वाली एक युवती से प्रेम सम्बंध हो गये। इसकी भनक जब युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने उसकी शादी झांसी के एक युवक से कर दी। शादी के बाद भी अरविन्द व युवती आपस में मिलते-जुलते रहे। कुछ दिन पहले युवती अरविन्द के साथ भाग गई थी। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बाद पत्नी के आने पर प्रेमी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इस बीच युवती से अरविन्द को फोन कर झांसी बुलाया।

अरविन्द जब युवती के ससुराल पहुंचा तो वह उसे साथ लेकर लक्ष्मीताल की तरफ ले गये और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सूचना पर पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिये मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इधर अरविन्द के भाई विकास ने पुलिस को बताया कि अरविन्द का सुबह उसके मोबाइल पर फोन आया और उसने बताया कि उसके साथ धोखा हुआ, उसके पेट्रोल डालकर जला दिया है। विकास ने तहरीर देते हुये भाई अरविन्द को जलाने का जिम्मेदार बाहर लक्ष्मीगेट निवासी शेखर व उसकी पत्नी अर्चना के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया। इधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अरविन्द की हालत नाजुक बनी हुई है।