पति की हत्या आरोपित प्रेमी संग दिल्ली से गिरफ्तार
पति की हत्या आरोपित प्रेमी संग दिल्ली से गिरफ्तार
खगड़िया। परबत्ता पुलिस ने डेढ़ वर्ष पूर्व हुई हत्या मामला से पर्दा उठाया है। वर्ष 2017 के 5 मई को कवेला गांव के अर¨वद राय की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई थी। उस समय मृतक की भाभी भगवान देवी ने परबत्ता थाना में मृतक के पत्नी समेत डुमरिया खुर्द गांव के महगी राय, सस्ती राय आदि के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। जब बीते शुक्रवार को गुड़गांव से मृतक की पत्नी बुलबुल देवी व डुमरिया खुर्द गांव के महगी राय को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, तो पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ। बुलबुल देवी अपनी प्रेमी महगी राय के साथ मिलकर पति अर¨वद की हत्या कर दी थी। परबत्ता थानाध्यक्ष विनोद कुमार ¨सह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में प्रेमी के संग मिलकर बुलबुल देवी ने अपने पति की हत्या करवा दी थी। वह प्रेमी संग गुड़गांव में रह रही थी। जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया।
दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Posted By: Jagran