प्यार में पागल महिला ने की पति की हत्या, प्रेमी व पत्नी ने सुनाई LOVE STORY


29/12/2018

प्यार में पागल महिला ने की पति की हत्या, प्रेमी व पत्नी ने सुनाई LOVE STORY

monu sahu | Publish: Dec, 29 2018 05:28:26 PM (IST) | Updated: Dec, 29 2018 05:33:10 PM (IST) Gwalior, Gwalior, Madhya Pradesh, India

प्यार में पागल महिला ने की पति की हत्या,प्रेमी व पत्नी ने सुनाई LOVE STORY

ग्वालियर। अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में सेंवढ़ा न्यायालय ने आरोपी महिला एवं उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने आरोपियों पर पांच हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए कोर्ट हेडमोहर्रिर नरेश शर्मा ने बताया कि घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 फरवरी 2015 को हुई थी। मामले में फरियादी कमल किशोर कुशवाह ने पुलिस को बताया था कि उसके भाई मानसिंह कुशवाह(35)का शव खेत में स्थित उसके घर पर पड़ा हुआ है। उक्त मामले में इंदरगढ थाना पुलिस ने पहले मर्ग कायम किया।

यह भी पढ़ें : शीतलहर ने कंपकंपाया,पारा 2 डिग्री गिरा,मौसम वैज्ञानिक ने भी की यह भाविष्यवाणी

पीएम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि मानसिंह कुशवाह की हत्या गला दबा कर की गई है। बाद में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई तो सामने आया कि मानंिसह की पत्नी गिरजा देवी कुशवाह के उसके रिश्तेदार मेहरबान ंिसह कुशवाह से अवैध संबंध हैं।

यह भी पढ़ें : पुलिस के पहरे में वितरित हो रहा है खाद,फिर भी किसानों ने मचाया हंगामा

जिसके चलते आए दिन पति- पत्नी में झगड़ा होता था। घटना वाले रोज दोनों में विवाद हुआ।

यह भी पढ़ें : स्टीकर लगे फल, सब्जियां सेहत के लिए हानिकारक,ये है मुख्य वजह

बाद में घर पर मेहरबान ंिसह कुशवाह पहुंचा और उसने गिरजा देवी के साथ मिलकर मानंिसह की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया। न्यायालय में शासन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक पीएल सोनी एवं रवि शर्मा द्वारा पैरवी की गई।

यह भी पढ़ें : नगर निगम के घोटालों की जांच करने आई टीम,अफसरों में खलबली

इस अधिकारी के सामने फोन की घंटी बजने पर लगेगा फाइन,अधिकारी-कर्मचारी में हडक़ंप

ग्वालियर चंबल संभाग में सिंधिया का भारी विरोध,कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

31 दिसम्बर तक बदल ले अपना एटीएम कार्ड नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान

पति की मारपीट से तंग होकर पत्नी ने मिट्टी तेल उड़ेलकर खुद को लगाई आग
00:00
00:00
Ad
Quality
Quality
Auto
360p - 955 kbps
480p - 1474 kbps
720p - 2773 kbps

अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज

Measure
Measure