पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
अपराध / पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
Dainik Bhaskar
Oct 20, 2018, 07:35 PM ISTरामगढ़. कुजू क्षेत्र के तोपा सीसीएल माइनस क्वार्टर में बुधवार की रात्रि पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति 35 वर्षीय शौकत अंसारी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। पुलिस मृतक के परिजनों बयान के बाद मृतक की पत्नी साखो उर्फ शम्मा प्रवीण को मौके से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। वहीं हत्या में संलिप्त मृतक के भाई तैफुल अंसारी को शनिवार को ग्रामीणों ने जंगल से धर दबोचा। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रथम दृष्ट्या पुलिस आत्महत्या मान रही थी
पेशे से दर्जी शौकत अंसारी अपने आवास में बुधवार की रात खाना खाकर सो गया था। गुरुवार सुबह शौकत का शव फंदे से लटका मिला था। घटना की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुजू ओपी प्रभारी शिव शंकर जमादार, सामंत कुमार दास व सुरेश मल्लिक ने शव को फंदे से उतारते हुए मामले की जानकारी ली। पुलिस प्रथम दृष्टिया में इसे आत्महत्या का मामला मान रही थी। लेकिन परिजनों ने पत्नी व भाई पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कुजू ओपी में आवेदन दिया।
पूछताछ में स्वीकार किया जुर्म
आवेदन के बाद पुलिस ने मौके से पत्नी साखो देवी उर्फ शम्मा प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। शम्मा के गिरफ्तार होने के बाद मृतक का भाई तैफुल अंसारी फरार हो गया। ग्रामीणों ने तैफुल को शनिवार को जंगल से पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस को शौकत ने अपने स्वीकारित बयान में बताया कि भाभी के साथ उसका नाजायज संबंध था जिसके कारण भाभी के साथ मिलकर शौकत का गला दबाकर हत्या कर फंदे से लटका दिया।