पारिवारिक झगड़े से तंग पति ने की खुदकशी

पारिवारिक झगड़े से तंग पति ने की खुदकशी

बड़बिल थाना अंतर्गत वार्ड संख्या आठ के बागयाबुरु निवासी 30 वर्षीय श्रीकांत साहू ने सोमवार की दोपहर दो बजे अपने ही घर मे पंखे में शॉल का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

संवाद सूत्र, बड़बिल : बड़बिल थाना अंतर्गत वार्ड संख्या आठ के बागयाबुरु निवासी 30 वर्षीय श्रीकांत साहू ने सोमवार की दोपहर दो बजे अपने ही घर मे पंखे में शॉल का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। श्रीकांत साहू चंपुआ थाना अंतर्गत सोरोई ग्राम का स्थाई निवासी था और पिछले कई वर्षों से बड़बिल में निजी क्षेत्र में सेवारत था। श्रीकांत ने पहली पत्नी के स्वर्गवास के बाद बागयाबुरु निवासी इंदू से दूसरी शादी की। उसके तीन बच्चे हैं। सोमवार को वो आवास में अकेला था। स्थानीय लोगों का कहना था कि पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होते थे। श्रीकांत अक्सर नशे की हालत में आत्महत्या की बात कहा करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Posted By: Jagran

Measure
Measure