प्रेमी, उसके दोस्त से कराया पति का कत्ल, लाश नहर में फेंकी,सात दिन बाद नहर से जमींदार का शव मिलने के बाद सनसनीखेज खुलासा – News India Live, India news, News India, Live news, Live India
https://newsindialive.in/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%AE%E0%A5%80-%E0%A4%89%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%A6%E0%A5%8B%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF/
प्रेमी, उसके दोस्त से कराया पति का कत्ल, लाश नहर में फेंकी,सात दिन बाद नहर से जमींदार का शव मिलने के बाद सनसनीखेज खुलासा
6 days ago
- पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार, दोस्त फरार
नजदीकी गांव ताजपुर बेट में पत्नी ने प्रेमी व उसके दोस्त संग मिल जमींदार पति की हत्या करा शव खुर्द-बुर्द करने को नहर में फिंकवा दिया था। महिला ने जमींदार के परिजनों को गुमराह करने को बताया था कि वह किसान आंदोलन में गया है। शक होने पर पुलिस बुलाई तो महिला ने सच्चाई कबूल कर ली। थाना जमालपुर पुलिस ने पर्चा दर्ज कर आरोपी गुरप्रीत कौर व उसके प्रेमी गुरदीप सिंह को काबू कर लिया। जबकि प्रेमी का दोस्त गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी फरार है। वहीं, 42 वर्षीय जमींदार लखबीर सिंह का शव सात दिन बाद नहर से बरामद कर लिया।
शिकायतकर्ता मलकीत सिंह के मुताबिक लखबीर उनके साले का बेटा था। वह 9 दिसंबर को उनके पास परेशान हालत में आया था। उसका कहना था कि उसकी दुकान किराये पर लेकर गुरदीप स्कूटर-बाइक रिपेयर का काम करता है। जिसके उसकी पत्नी गुरप्रीत से प्रेम संबंध हैं। कई बार समझाने के बाद वह अपने दोस्त गुरप्रीत के साथ उसे जान से मारने की धमकी देकर गया था।