Wife, Along With Boyfriend, Had Her Teacher Murdered Husband, Arrested
27/08/2020
https://www.amarujala.com/haryana/mahendragarh-narnaul/wife-along-with-boyfriend-had-her-teacher-murdered-husband-arrested-narnol-news-rtk5707605138
https://www.amarujala.com/haryana/mahendragarh-narnaul/wife-along-with-boyfriend-had-her-teacher-murdered-husband-arrested-narnol-news-rtk5707605138
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई थी शिक्षक पति की हत्या, गिरफ्तार
सदर थाना महेंद्रगढ़ में आरोपी महिला स्पेशल स्टाफ के साथ।
- फोटो : Narnol
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
नावां निवासी शिक्षक की हत्या की मास्टर माइंड मृतक शुभराम की पत्नी ही निकली। सीआईए टीम ने मृतक की पत्नी विनोद कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने अपने प्रेमी मनीष से हत्या कराई थी। गाड़ी की टक्कर मारकर इस हत्या को हादसा दिखाने की साजिश रची थी। आरोपी प्रेमी फरार है।
हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में मोबाइल कॉल डिटेल की खास भूमिका रही। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन के डंप उठाए थे। जिसके आधार पर जांच की दिशा को आगे बढ़ाया। विनोद कुमारी ने अपने प्रेमी गांव नांगलमाला निवासी युवक से यह हत्या कराई थी। जानकारी के अनुसार महिला के प्रेमी मनीष ने दो-तीन लोगों के साथ मिलकर गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या को अंजाम दिया। इसके बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। हत्या को हादसा दिखाने की साजिश रची गई थी। जिससे शुभराम की मौत के बाद बीमा क्लेम लिया जा सके। हादसा दिखाने के बाद किसी की गिरफ्तारी भी नहीं होती। सीआईए टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए बुधवार देर शाम साजिशकर्ता विनोद कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। वीरवार को महिला को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी महिला को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि विनोद कुमारी भी गांव नावां के राजकीय उच्च विद्यालय में ड्राइंग टीचर के पद पर तैनात थी। उसका पति शुभराम नावां में सामाजिक विज्ञान के अध्यापक पद पर तैनात था।
बोलेरो वाली फुटेज सौंपी थी पुलिस को शुभराम के हेलमेट लगाकर जाते हुए की सीसीटीवी फुटेज सौंपी गई थी। फुटेज में एक बोलेरो गाड़ी पीछा करते दिखाई दे रही थी। जिसकी नंबर प्लेट अधूरी थी। परिजनों ने एसपी के सामने अपनी शिकायत रखते हुए बताया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 23 जगह पर चोट के निशान मिले हैं। सिर में कई इंच गहरा घाव था।
यह था मामला
गांव निंबी के राजकीय स्कूल में सामाजिक विज्ञान अध्यापक के पद कार्यरत नावां निवासी शुभराम 15 अगस्त को बाइक पर सवार होकर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए निकले थे। निंबेहड़ा के पास शुभराम का शव बाइक के पास पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक की पत्नी विनोद कुमारी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया था। शुभराम के सिर सहित शरीर के कई अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान मिले थे।
ऐसे दिया हत्या को अंजाम
महिला विनोद कुमारी ने पूछताछ कि शुभराम की हत्या के लिए मनीष ने एक सेकेंड हैंड बोलेरो गाड़ी खरीदी ताकि टक्कर मारकर हत्या करके एक्सीडेंट बनाया जा सके। इसके लिए भी विनोद कुमारी ने 50 हजार रुपये मनीष को दिए। 15 अगस्त की सुबह शुभराम घर से स्कूल के लिए निकला तो इसकी सूचना विनोद कुमारी ने मनीष को दी। मनीष पहले से ही अपने अन्य साथियों के साथ तैयार था। निंबहेड़ा से पहले ही मनीष ने शुभराम की मोटरसाइकल को बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद फिर शुभराम को उठाकर गाड़ी में डाल लिया। शुभराम के हेलमेट से सिर में मार मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। एक आरोपी उसकी बाइक के लेकर गाड़ी के आगे आगे चलता रहा। निंबी रोड पर बणी के पास शुभराम को सड़क पर डाल दिया। उसके ऊपर से गाड़ी चढ़ाकर मार दिया। मोटरसाइकल को भी टक्कर मारकर भाग गए। हेलमेट भी गाड़ी में रह गया ।
हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में मोबाइल कॉल डिटेल की खास भूमिका रही। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन के डंप उठाए थे। जिसके आधार पर जांच की दिशा को आगे बढ़ाया। विनोद कुमारी ने अपने प्रेमी गांव नांगलमाला निवासी युवक से यह हत्या कराई थी। जानकारी के अनुसार महिला के प्रेमी मनीष ने दो-तीन लोगों के साथ मिलकर गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या को अंजाम दिया। इसके बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। हत्या को हादसा दिखाने की साजिश रची गई थी। जिससे शुभराम की मौत के बाद बीमा क्लेम लिया जा सके। हादसा दिखाने के बाद किसी की गिरफ्तारी भी नहीं होती। सीआईए टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए बुधवार देर शाम साजिशकर्ता विनोद कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। वीरवार को महिला को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी महिला को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि विनोद कुमारी भी गांव नावां के राजकीय उच्च विद्यालय में ड्राइंग टीचर के पद पर तैनात थी। उसका पति शुभराम नावां में सामाजिक विज्ञान के अध्यापक पद पर तैनात था।
बोलेरो वाली फुटेज सौंपी थी पुलिस को शुभराम के हेलमेट लगाकर जाते हुए की सीसीटीवी फुटेज सौंपी गई थी। फुटेज में एक बोलेरो गाड़ी पीछा करते दिखाई दे रही थी। जिसकी नंबर प्लेट अधूरी थी। परिजनों ने एसपी के सामने अपनी शिकायत रखते हुए बताया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 23 जगह पर चोट के निशान मिले हैं। सिर में कई इंच गहरा घाव था।
यह था मामला
गांव निंबी के राजकीय स्कूल में सामाजिक विज्ञान अध्यापक के पद कार्यरत नावां निवासी शुभराम 15 अगस्त को बाइक पर सवार होकर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए निकले थे। निंबेहड़ा के पास शुभराम का शव बाइक के पास पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक की पत्नी विनोद कुमारी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया था। शुभराम के सिर सहित शरीर के कई अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान मिले थे।
ऐसे दिया हत्या को अंजाम
महिला विनोद कुमारी ने पूछताछ कि शुभराम की हत्या के लिए मनीष ने एक सेकेंड हैंड बोलेरो गाड़ी खरीदी ताकि टक्कर मारकर हत्या करके एक्सीडेंट बनाया जा सके। इसके लिए भी विनोद कुमारी ने 50 हजार रुपये मनीष को दिए। 15 अगस्त की सुबह शुभराम घर से स्कूल के लिए निकला तो इसकी सूचना विनोद कुमारी ने मनीष को दी। मनीष पहले से ही अपने अन्य साथियों के साथ तैयार था। निंबहेड़ा से पहले ही मनीष ने शुभराम की मोटरसाइकल को बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद फिर शुभराम को उठाकर गाड़ी में डाल लिया। शुभराम के हेलमेट से सिर में मार मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। एक आरोपी उसकी बाइक के लेकर गाड़ी के आगे आगे चलता रहा। निंबी रोड पर बणी के पास शुभराम को सड़क पर डाल दिया। उसके ऊपर से गाड़ी चढ़ाकर मार दिया। मोटरसाइकल को भी टक्कर मारकर भाग गए। हेलमेट भी गाड़ी में रह गया ।