प्रेमी ने मारा था एक ही धक्का, बिगड गई प्रेमिका, अंगों के टुकडे-टुकडे करके सूटकेस में भरकर… - CLICKINFO Hindi News


19/11/2020
https://www.clickinfo.co.in/the-lover-had-hit-with-a-single-blow-the-girlfriend-was-deteriorated-having-tore-in-pieces-and-stuffed-in-a-suitcase/

प्रेमी ने मारा था एक ही धक्का, बिगड गई प्रेमिका, अंगों के टुकडे-टुकडे करके सूटकेस में भरकर…

November 19, 2020 laxmi जुर्म 0

नई दिल्ली। दिल्ली के आदर्श नगर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका ने अपनी मां और मंगेतर के साथ मिलकर प्रेमी को मार डाला। इतना ही नहीं, प्रेमिका ने शव को एक सूटकेस में टुकड़ों में काट दिया और उसे दिल्ली और गोवा के बीच राजधानी ट्रेन से फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से जुड़ा है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन नीरज गुप्ता की उनकी प्रेमिका ने घर पर ही हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी 29 वर्षीय प्रेमिका फैसल, उसकी मां शाहीन नाज और मंगेतर जुबेर को गिरफ्तार किया है।

शव को काटकर सूटकेस में डाला
डीसीपी नॉर्थ वेस्ट वैजंता आर्य ने बताया कि फैसल नीरज गुप्ता का कर्मचारी था और दोनों के बीच पिछले 10 साल से संबंध थे। उसी समय नीरज शादीशुदा था और उसके बच्चे हैं। इस बीच, फैसल के घर के लोगों ने उसकी जुबेर नामक व्यक्ति से सगाई करवा दी। जब नीरज को इस बारे में पता चला, तो उसने फैसल को शादी नहीं करने के लिए मना लिया।

पुलिस ने कहा कि दिवाली से एक दिन पहले नीरज फैसल के घर गया और वहां फैसल उसकी मां शाहीन नाज और जुबेर के साथ झड़प में शामिल हो गया। गुस्साए नीरज ने अपनी प्रेमिका फैसल को धक्का दे दिया। इस बात पर जुबेर आग बबूला हो गया और उसने नीरज के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद नीरज के पेट पर चाकुओं से वार कर उसका गला काट दिया गया। नीरज की हत्या के बाद, तीनों ने उसके शव को छिपाने की योजना बनाई।

आरोपियों ने नीरज के शरीर को काटकर एक सूटकेस में डाल दिया और उसे नोला कैब से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक ले गए। जुबेर ने ट्रेन में पैंट्री में काम किया। इसलिए उन्होंने आसानी से नीरज के शव को राजधानी ट्रेन से ले जाकर दिल्ली गोवा के बीच भरुच में फेंक दिया। उनके दोस्त मंदीप मित्तल ने नीरज के लापता होने की सूचना आदर्श नगर पुलिस स्टेशन को दी। 14 नवंबर को, पुलिस ने एक जांच शुरू की, लेकिन नीरज का कहीं पता नहीं था।

नीरज की पत्नी अंचल गुप्ता ने 18 नवंबर को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। अचल गुप्ता को फैसल पर शक हुआ क्योंकि नीरज की कार भी फैसल के घर पर ही मिली थी। जब पुलिस ने इस पहलू से मामले की जांच की, तो इस हत्या का राज सामने आया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू और ईंट बरामद कर ली। नीरज का शव बरामद करने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है।

Share this:

Related

कोहली के कोच को मिली दिल्ली को रणजी चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी

भारतीय कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा अब दिल्ली को रणजी चैंपियन बनाने में जुटेंगे। दरअसल, राजकुमार शर्मा को दिल्ली का नया कोच नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल अगले सीजन यानी 2020-21 के लिए होगा। कोरोनोवायरस महामारी के बीच स्थगित किया गया नया रणजी ट्रॉफी सीजन…

December 20, 2020

In "खेल"

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने उत्तराखंड के बारे में क्या कहा ? पढ़िए

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि उत्तराखंड वैश्विक शैक्षिक हब के रूप में स्थापित हो सकता है। देवभूमि के पास उपलब्ध संसाधन, पांरपरिक ज्ञान को यदि सही रूप दे दिया जाए तो यह नामुमकिन नहीं... Source link

December 19, 2020

In "उत्तराखंड न्यूज़"