पति ने की आत्महत्या, पत्नी ने नदी में लगाई छलांग

पति ने की आत्महत्या, पत्नी ने नदी में लगाई छलांग

सकरा थाना क्षेत्र के ढोली बाजार स्थित महादलित टोला के 25 वर्षीय युवक रंजीत मांझी ने मंगलवार रात जहर खाकर आत्महत्या कर दी। इसकी सूचना जब उसकी पत्नी रिंकू देवी को मिली तो बुधवार को श्मशान घाट पहुंच उसने भी नदी में कूद आत्महत्या की कोशिश की। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया। युवक गांव के स्व. विन्देश्वर मांझी उर्फ भदई मांझी का पुत्र था। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। विशनपुर बखरी पंचायत के मुखिया सुधाश्री के पति शंकर शर्मा ने बताया कि किसी बात को लेकर पिछले दिनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। इसपर पत्नी ने पति के खिलाफ सकरा थाने में मारपीट करने का आवेदन दिया था। इसे वापस लेने को लेकर मंगलवार को दोनों के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद युवक ने जहर खा लिया। उसने अपनी करीब ढाई साल की बेटी को जहर खिला दिया। इससे नाराज होकर उसकी पत्नी अपनी बच्ची को लेकर मायके चली गई और वहां उसका इलाज कराया। उसकी हालत में सुधार है। वहीं, इलाज के अभाव में रात में रंजती की मौत हो गई। बुधवार को उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए रैनी गांव स्थित बूढ़ी गंडक के चिमरीया उर्फ बाबा श्मशान घाट ले जाया गया। इस बीच उसकी पत्नी पहुंची और शव देखते के बाद आत्महत्या की नीयत से नदी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया। उन्होंने बताया कि मृतक के घर में कोई नहीं है। उसके माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। वहीं, सकरा थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने इस तरह के मामले से अनभिज्ञता जताई है।

Measure
Measure