प्रेमी संग मिल पत्नी ने खेला खूनी खेल, निर्ममता से पति की हत्या कर शव झप्पड़ में फेंका, ऐसे खुला राज
10/10/2019
https://www.amarujala.com/chandigarh/crime/woman-arrested-in-charge-of-husband-murder
https://www.amarujala.com/chandigarh/crime/woman-arrested-in-charge-of-husband-murder
प्रेमी संग मिल पत्नी ने खेला खूनी खेल, निर्ममता से पति की हत्या कर शव झप्पड़ में फेंका, ऐसे खुला राज
प्रेमी संग मिल पत्नी ने खेला खूनी खेल, निर्ममता से पति की हत्या कर शव झप्पड़ में फेंका, ऐसे खुला राज
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाजीपुर में पावरकॉम कर्मी का शव छप्पड़ से मिला। जांच के बाद थाना हाजीपुर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी को नामजद कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी रविंदर सिंह व थाना प्रभारी लोमेश शर्मा ने बताया कि हाजीपुर में स्थित मोहल्ला सुभाष नगर की निवासी परमजीत कौर (50) ने 3 अक्तूबर को शिकायत दर्ज करवाई थी।
उसने बताया था की उसका पति किशन चंद पावरकॉम में कार्यरत है और जालंधर में तैनात है। 27 सितंबर की रात को पति को एक महिला का फोन आया था। इसके बाद उसका पति यह कह कर चला गया कि उसकी पहचान वाला कोई अस्पताल में दाखिल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Measure
Measure