पति की हत्या में पत्नी समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट

पति की हत्या में पत्नी समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट

टांडा : ससुराल गया युवक गायब हो गया है। मामले में विधवा मां ने बेटे की हत्या का संदेह व्यक्त

टांडा : ससुराल गया युवक गायब हो गया है। मामले में विधवा मां ने बेटे की हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए उसकी पत्नी सहित छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव रतुआ नगला निवासी विधवा विद्यावती का कहना है कि उसके पुत्र वीर ¨सह का विवाह तीन वर्ष पूर्व गांव मुरादाबाद के थाना कांठ के ग्राम भैंसली जमालपुर निवासी सोमपाल की पुत्री कविता से हुआ था। सोमपाल, उसकी पुत्री कविता व सोमपाल के पुत्र उसके बेटे से खुश नहीं थे। लगातार गाली गलौज व मारपीट करते थे। 30 अक्टूबर को रात नौ बजे उसके बेटे वीर ¨सह को उसके साले शिवम सागर ने फोन पर बताया कि उसकी पत्नी कविता के बच्चा होने वाला है। बच्चा होने की बात पर उसने धान बेचकर तथा कुछ कर्ज लेकर वीर ¨सह को 20 हजार रुपये देकर ससुराल भेज दिया। उसके बाद से आज तक उसके बेटे का कुछ भी पता नहीं है। विधवा का कहना है कि उसे संदेह है कि उसकी पत्नी व उसके सालों ने उसके बेटे की हत्या कर दी है। विधवा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसपी से शिकायत की थी। एसपी के आदेश पर विद्यावती की ओर से गांव भैंसली जमालपुर थाना कांठ निवासी सोमपाल, उसके पुत्रों योगेश, लोकेश, सुरेन्द्र, शिवम सागर तथा पुत्री कविता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जासं

Posted By: Jagran

Measure
Measure