Woman kills boyfriend for talking to another girl on phone up sitapur murder crime latest news | UP: Girlfriend ने Boyfriend को मार डाला, की थी किसी और से फोन पर बात करने की गलती | Hindi News, crime
https://zeenews.india.com/hindi/crime/woman-kills-boyfriend-for-talking-to-another-girl-on-phone-up-sitapur-murder-crime-latest-news/891987
UP: Girlfriend ने Boyfriend को मार डाला, की थी किसी और से फोन पर बात करने की गलती
Woman Killed His Boyfriend: पुलिस अधिकारी ने बताया कि रजनी और राजेश पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे. राजेश एक दुकान पर काम करता था और रजनी के लिए महंगे-महंगे गिफ्ट भी लाता था.
सीतापुर: एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को दूसरी महिला से फोन पर बात करते क्या देख लिया, यह बात उसको इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को मौत (Girlfriend Killed Boyfriend) के घाट उतार दिया. ये घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में हुई. पुलिस ने आरोपी गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
दूसरी महिला से बात करता था बॉयफ्रेंड
बता दें कि यह वारदात (Woman Killed His Boyfriend) सोमवार की शाम सीतापुर के लहरपुर में हुई, जब 35 साल की आरोपी रजनी ने अपने 28 साल के बॉयफ्रेंड राजेश की बेरहमी से हत्या कर दी. राजेश की गलती बस इतनी थी कि वह किसी दूसरी महिला से फोन पर बात करता था.
गर्लफ्रेंड ने दी खौफनाक सजा
लहरपुर के एसएचओ आर. एस. द्विवेदी ने कहा कि आरोपी महिला ने दो बार अपने बॉयफ्रेंड से पूछा कि फोन पर दूसरी महिला कौन थी, लेकिन उसने बताने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी गुस्से से आग बबूला हो गई और अपने बॉयफ्रेंड का गला चाकू से रेत दिया.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन के लिए अफवाह फैलाना पड़ा भारी, ट्वीट में सोनू सूद और स्मृति ईरानी को किया था टैग
बेरहमी से कर दी बॉयफ्रेंड की हत्या
एसएचओ ने कहा, 'गर्लफ्रेंड के हमले के बाद राजेश जमीन पर गिर गया और खून बहने लगा. इसके बाद गांव के लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रजनी और राजेश पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे. राजेश एक दुकान पर काम करता था और रजनी के लिए महंगे-महंगे गिफ्ट भी लाता था.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन का झांसा देकर किया गैंगरेप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
एसएचओ ने आगे कहा, 'आरोपी रजनी के खिलाफ मृतक के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर हत्या के आरोप में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने रजनी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.'
LIVE TV