पति की जलने से हुई थी मौत, पत्नी व परिजन पर प्रकरण दर्ज, गिरफ्तार हुए


15/01/2019

पति की जलने से हुई थी मौत, पत्नी व परिजन पर प्रकरण दर्ज, गिरफ्तार हुए

Dainik Bhaskar

Jan 15, 2019, 04:05 AM IST

Nagda News - पति की जलने से मौत होने के मामले में पुलिस ने उसकी प|ी और रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक के परिजनों...

पति की जलने से मौत होने के मामले में पुलिस ने उसकी प|ी और रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक के परिजनों का आरोप था कि प|ी और रिश्तदारों ने केरोसिन डालकर उसे जला दिया था।

माकड़ौन थाना प्रभारी दौलतराम जोगावत ने बताया कि आरोपी संगीताबाई पति राहुल, सोरम बाई पति हिंदूसिंह, बबलू पिता हिंदूसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

ज्ञात रहे राहुल पिता गिरधारी हाल मुकाम साहिबखेड़ी उज्जैन 14 दिसंबर को कार्तिक मेले में गया था। परिजनों के मुताबिक राहुल के पास उसकी प|ी का फोन आया कि आप मुझे लेने आ जाओ मैं आपके साथ चलूंगी। राहुल गांव चाकिया आ गया। यहां वह तीन दिन रुका। इसके बाद तथा प|ी पर चलने का दबाव बनाया। 17 दिसंबर की रात खाना खाने के बाद राहुल को एक कमरे में प|ी ने सुला दिया तथा कहा कि सभी के सोने के बाद रात को 11 बजे मैं कमरे में आऊंगी, आप दरवाजा अंदर से मत लगाना। प|ी की बात में आकर राहुल बिना दरवाजा लगाए कमरे में सो गया। रात करीब 11.30 बजे प|ी संगीता बाई, सास सौरम बाई व साला बबलू कमरे में आए तथा राहुल पर घासलेट डालकर आग लगा दी। इससे राहुल बुरी तरह जल गया।

18 दिसंबर को दोपहर प|ी ने राहुल को लेकर सिविल हॉस्पिटल उज्जैन बर्न यूनिट में शाम 6 बजे भर्ती करवाया। यहां उसने बताया कि राहुल के ऊपर चिमनी गिर गई है जिससे जल गए। घटना की खबर राहुल के परिवार वालों को भी नहीं की गई थी। दूसरे दिन राहुल के परिजन अस्पताल पहुंचे तब प|ी वहां से गायब हो गई। 21 दिसंबर को माकड़ौन थाने से एसआई महेश पटेल को दिए बयान में राहुल ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे प|ी, सास व साले ने जलाया है। राहुल की 23 दिसंबर को इंदौर एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ज्ञात रहे भास्कर ने 12 जनवरी के अंक में युवक की मौत के मामले की जांच एसडीओपी ने शुरू की जांच शीर्षक से समाचार छपा था जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।
Measure
Measure