हत्या के आरोप में सुसराल के 12 लोगों पर केस दर्ज-Navbharat Times
हत्या के आरोप में सुसराल के 12 लोगों पर केस दर्ज
एक संवाददाता, पुन्हानापिनगवां खंड के गांव खेडी में गुरुवार को ससुराल में एक युवक ने बंद कमरे में फांसी लगा ली। पिनगवां थाना प्रभारी शमशुद्दीन का ...
एक संवाददाता, पुन्हाना
पिनगवां खंड के गांव खेडी में गुरुवार को ससुराल में एक युवक ने बंद कमरे में फांसी लगा ली। पिनगवां थाना प्रभारी शमशुद्दीन का कहना है कि युवक का उसके ससुराल वालों के बीच कई महीने से झगड़ा चल रहा था। इस वजह से उसकी पत्नी भी कई महीने से मायके रह रही थी। युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर धोखे से घर बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शेर मोहम्मद निवासी मल्हाका थाना पहाड़ी (राजस्थान) ने पिनगवां थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके लड़के हमीद की शादी करीब 5 साल पहले शहनाज पुत्री इसाक निवासी खेडी के साथ हुई थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही हमीद व उसके ससुराल वालों के बीच अनबन चल रही थी। युवक का ससुर इसाक अपनी बेटी को बार-बार रोक लेता था। इसी अनबन के चलते कई बार पंचायत भी हो चुकी है और 3 महीने से शहनाज मायके रह रही थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष वालों ने हमीद को धोखे से घर बुलाया और परिवार के लोगों से मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। पिनगवां थाना प्रभारी शमशुदीन का कहना है 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)