हत्या के आरोप में सुसराल के 12 लोगों पर केस दर्ज-Navbharat Times


25/01/2019

हत्या के आरोप में सुसराल के 12 लोगों पर केस दर्ज

एक संवाददाता, पुन्हानापिनगवां खंड के गांव खेडी में गुरुवार को ससुराल में एक युवक ने बंद कमरे में फांसी लगा ली। पिनगवां थाना प्रभारी शमशुद्दीन का ...

नवभारत टाइम्स | Updated:Jan 25, 2019, 08:00AM IST

एक संवाददाता, पुन्हाना

पिनगवां खंड के गांव खेडी में गुरुवार को ससुराल में एक युवक ने बंद कमरे में फांसी लगा ली। पिनगवां थाना प्रभारी शमशुद्दीन का कहना है कि युवक का उसके ससुराल वालों के बीच कई महीने से झगड़ा चल रहा था। इस वजह से उसकी पत्नी भी कई महीने से मायके रह रही थी। युवक के परिजनों ने ससुराल वालों पर धोखे से घर बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शेर मोहम्मद निवासी मल्हाका थाना पहाड़ी (राजस्थान) ने पिनगवां थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके लड़के हमीद की शादी करीब 5 साल पहले शहनाज पुत्री इसाक निवासी खेडी के साथ हुई थी।

आरोप है कि शादी के बाद से ही हमीद व उसके ससुराल वालों के बीच अनबन चल रही थी। युवक का ससुर इसाक अपनी बेटी को बार-बार रोक लेता था। इसी अनबन के चलते कई बार पंचायत भी हो चुकी है और 3 महीने से शहनाज मायके रह रही थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष वालों ने हमीद को धोखे से घर बुलाया और परिवार के लोगों से मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। पिनगवां थाना प्रभारी शमशुदीन का कहना है 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पाइए पंजाब-हरियाणा समाचार(punjab and haryana News in Hindi)सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
punjab and haryana News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title sujural filed 12 cases against him for murder

(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

Get Punjab and Haryana News, लाइव हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest news in Hindi.
Measure
Measure