नालंदा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, गला दबाकर हत्या - Nalanda News in Hindi, नालंदा समाचार, Latest Nalanda Hindi News, नालंदा न्यूज़ - Live Cities News
नालंदा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला, गला दबाकर हत्या
नालंदा (बिहारशरीफ): पति पत्नी जैसे पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाले घटना नालन्दा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदयनगर इलाके में घटी है. गौरतलब है कि अजय कुमार की शादी हरणौत थाना के जलालपुर निवासी स्वीटी कुमारी के साथ मई 2018 में धूमधाम से हुई थी. पति पेशे से मजदूरी का काम करता था और वह काम को लेकर अक्सर बाहर ही रहता था.
जिसका फायदा नवविवाहिता ने बाखूबी उठाया. परिजनों ने बताया कि शादी के दिन से ही पति और पत्नी में मारपीट और बहस हुआ करता था. परिजनों ने बताया कि घर में अक्सर कोई न कोई आता था और वह स्वीटी कुमारी से मिलता जुलता था. वो हमेशा यह कहती थी कि यह युवक दूर का रिश्तेदार है. नवविवाहिता हमेशा किसी ना किसी काम का बहाना बनाकर घर के बाहर भी चली जाती थी.
पूछने पर बोलती थी कि मायके गई थी, मायके के लोगों से बात होती थी तो कहती थी कि यहां नहीं आई हैं. इसी को लेकर मेरे बेटे और नवविवाहिता के बीच तू-तू मैं-मैं होता रहता था. इससे परेशान होकर नवविवाहिता ने मेरे बेटे खिलाफ साजिश रच दी. नवविवाहिता ने सुनियोजित तरीके से अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया.
इस घटना के पीछे अवैध प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस नवविवाहिता के प्रेमी की खोजबीन के लिए छापामारी कर रही है. इस घटना को लेकर युवती के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने में बुलाई हैं. ऐसे भी बिहार में अपराध इस कदर बढ़ गई है कि इस पर लगाम लगाने के लिए बड़े स्तर पर राज्य सरकार आइपीएस, डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों तबादला कर रही है. फिलहाल पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन में जुट गई है.