Bathinda News In Hindi : Husband bursts head from brick, then throttle murders with 2 lovers | दो बच्चों की मां ने ईंट से पति सिर फोड़ा, फिर प्रेमियों संग गला दबा की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Dainik Bhaskar
https://www.bhaskar.com/local/punjab/bathinda/malot/news/husband-bursts-head-from-brick-then-throttle-murders-with-2-lovers-127383487.html
अवैध संबंध / दो बच्चों की मां ने ईंट से पति सिर फोड़ा, फिर प्रेमियों संग गला दबा की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पत्नी के अवैध संबंधों का पति करता था विरोध, 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
दैनिक भास्कर
Jun 07, 2020, 07:58 AM ISTमलोट. दो बच्चों की मां ने अपने प्रेम संबंधों में रुकावट बनते पति का दो प्रेमियों के साथ मिलकर रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। बाद में ड्रामा रचा कि उसके पति ने खुद को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। कत्ल की सूचना मिलने पर थाना सिटी मलाेट पुलिस माैके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
जांच में पुलिस ने आधे घंटे में ही कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक साथी फरार है। आरोपियों से गला दबाने वाली रस्सी भी बरामद हुई है। मृतक के भाई के बयान पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा एवं उसके प्रेमियों, सुरेन्द्र सिंह उर्फ छिंदा वासी छापियावांली व संदीप कुमार पुत्र मंगत राम वासी मुक्तसर के विरुद्ध कत्ल का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई महेन्द्र सिंह ने पुलिस काे दिए बयान में बताया कि उसका भाई शाम सिंह (42) पुत्र प्रताप सिंह हाल अबाद कलगीधर नगर मलोट में किराए के मकान में अपनी पत्नी रेखा व एक बच्चे के साथ रहता था। रेखा रंगीन मिजाज वाली महिला थी, जिसके पास दो नौजवानों का आना-जाना था इसकाे लेकर पति पत्नी में राेजाना झगड़ा हाेता था। पति उनकाे घर में आने से मना करता था ताे पत्नी उनकाे बुलाकर उनसे बातें करती थी।