प्रेमिका से झगड़े के बाद प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम, युवती ने बाथरूम में बंद होकर बचाई जान
प्रेमिका से झगड़े के बाद प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम, युवती ने बाथरूम में बंद होकर बचाई जान
www.patrika.com/rajasthan-news/
जयपुर। मानसरोवर इलाके में प्रेमिका से झगड़ा हुआ तो एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले प्रेमी ने प्रेमिका को भी जहर खिलाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने खुद को बाथरूम में बंद कर जान बचाई।
पुलिस ने बताया कि मुरैना मध्यप्रदेश निवासी कौशलेंद्र (25) जयपुर में लोप्रेमिका से झगड़े के बाद युवक ने खाया जहर, मौत-फ्लोर बस में काम करता है। सफर के दौरान उसकी मुलाकात अजमेर हाल गुर्जर की थड़ी में किराए पर रहने वाली युवती से हुई।
29 वर्षीया युवती कोचिंग पर आने-जाने के दौरान बस से सफर करती थी। करीब चार-पांच महीने से दोनों की जान-पहचान थी। मंगलवार शाम कौशलेंद्र पीछा करते हुए युवती के फ्लैट पर आ गया। दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
कौशलेंद्र ने सेल्फॉस की गोलियां खा ली व युवती को भी जबरन खिलाने लगा। इस पर युवती ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। युवती ने बलात्कार का प्रयास व मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।
भाई को कराया फोन
पुलिस ने बताया कि युवती यहां अपने दो भाइयों के साथ रहती है। उसने बाथरूम की खिड़की से अन्य किराएदार को आवाज लगाकर भाई को फोन करने को कहा। भाई घर आया और गेट तोड़कर अंदर घुसा। वहां पर कौशलेंद्र बेसुध पड़ा था, वहीं युवती घायलावस्था में थी। भाई ने बहन को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कौशलेंद्र को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दोनों शादीशुदा
पुलिस ने बताया कि कौशलेंद्र की पत्नी आठ महीने पहले ही घर छोड़कर चली गई थी, वहीं युवती भी पति से अलग रहती है। दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कौशलेंद्र के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं, ऐसे में उसकी हत्या की गई होगी।
फोटो— प्रतीकात्मक तस्वीर