प्रेमी संग मिलकर दूसरे पति को भी मार डाला! पहले पति की भी कर चुकी है हत्या
प्रेमी संग मिलकर दूसरे पति को भी मार डाला! पहले पति की भी कर चुकी है हत्या
प्रेमी संग मिलकर दूसरे पति को भी मार डाला! पहले पति की भी कर चुकी है हत्या
नोएडा पुलिस ने सेक्टर-2 में स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुई हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-2 की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ सो रहा था। जिसकी गला काट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें- मां के बाद 6 माह की मासूम का नाले से मिला शव, ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्जगला रेतकर हत्या
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डी-107, सेक्टर-02 ने एक बिल्डिंग निर्माणाधीन है। उसमें धर्मपाल और उसकी पत्नी भी काम कर रहे थे। दोनों उसी बिल्डिंग में रह रहे थे। बीते 05 अगस्त की रात को सोते समय धर्मपाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
मुजफ्फर नगर का रहने वाला है आरोपी
मामले की जांच में पता चला कि धर्मपाल की पत्नी और उसके प्रेमी उस्मान ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पूछताछ में ये भी पता चला कि मूल रूप से मुजफ्फर नगर निवासी उस्मान राणा और धर्मपाल की पत्नी के बीच प्रेम हो गया। बस, दोनों ने मिलकर धर्मपाल को रस्ते से हटा दिया। पढ़ें- अंधेरी सड़कों पर लोगों को बनाते थे शिकार, एंटी स्नैचिंग टीम ने किया गिरफ्तार
पहले पति की भी की थी हत्या!
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी महिला पर इससे पहले भी महोबा जिले के चरखारी थाने में साल-2011में अपने पूर्व पति की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
Measure
Measure