ससुरालियों ने इस वजह से दामाद को उतारा था मौत के घाट


22/01/2018

ससुरालियों ने इस वजह से दामाद को उतारा था मौत के घाट

समाना(शशिपाल/अनेजा): दामाद की हत्या कर हाथ पैर बांध भाखड़ा नहर में फैंकने के मामले में पसियाना पुलिस ने ससुर सहित 3 को गिरफ्तार किया है।

डी.एस.पी. समाना कार्यालय में आयोजित एक प्रैस कान्फ्रेंस दौरान डी.एस.पी. राजविंद्र सिंह रंधावा एवं पसियाना थाना प्रमुख इंस्पैक्टर हरविंद्र सिंह चीमा ने बताया कि नरिंद्र सिंह के हाथ पैर बांधे भाखड़ा नहर से मिले शव की शिनाख्त उपरंत पसियाना पुलिस ने नरिंद्र के भाई के बयानों पर मामला दर्ज किया था। जांच दौरान पुलिस ने नरिंद्र सिंह के ससुर हरभजन सिंह, साला जतिन्द्र सिंह उर्फ शैंटी व सालेहार कंवलदीप कौर को हिरासत में लिया है।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 9 वर्ष पहले संदीप कौर का नरिंद्र सिंह से हुआ था। उनकी 6 वर्ष की बेटी है, लेकिन उनकी बेटी व दामाद में अनबन रहती थी। वह 9 जनवरी को अपने ससुराल गोबिंदगढ़ पत्नी को वापिस लेने आया था। पर ससुरालियों से तकरार होने के बाद जब वह अम्बाला वापिस जाने हेतु अपने मोटरसाइकिल पर जा रहा तो उन्होंने सोची समझी साजिश के तहत उसे रास्ते में रोककर अपनी गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद भाखड़ा नहर की पटरी पर सोंडा हैड से आगे ले जाकर मारपीट कर उसके हाथ-पैर के साथ कपड़े से पत्थर उसकी छाती से बांधकर उसे भाखड़ा नहर में फैंक दिया था।

पटियाला को मिलेगा नया मेयर,नामों पर लगी मुहर

NEXT STORY
Measure
Measure