पत्नी से नाराज पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
https://punjab.punjabkesari.in/punjab/news/commit-suicide-1028378
पत्नी से नाराज पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
होशियारपुर (अमरेन्द्र): थाना सदर के अधीन आते मोहल्ला राम कालोनी कैम्प में पत्नी के आचरण से नाराज पति कोमल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक कोमल की मां के बयान पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी पत्नी राधा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
क्या है मामला
थाना सदर के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सुखविन्द्र सिंह के अनुसार पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत में मृतक की मां ने बताया कि उसके बेटे कोमल की शादी करीब 8 साल पहले राधा निवासी जैतपुर के साथ हुई थी। दोनों के एक बेटा व एक बेटी भी है। शिकायत के अनुसार राधा किसी को फोन कर रही थी तो कोमल ने उसे ऐसा करने से बाज आने को कहा। इस बात से नाराज होकर राधा रूठ कर चली गई। इससे आहत होकर कोमल ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
550वें प्रकाश पर्व पर केंद्र से तरनतारन को मिल सकता है तोहफा
NEXT STORY