करोड़ों की प्रॉपर्टी के लिए हुई थी रिटायर्ड सैन्य अधिकारी की निर्मम हत्या
https://www.patrika.com/kanpur-news/case-of-dead-body-burnt-in-bithoor-six-months-ago-4621358/
करोड़ों की प्रॉपर्टी के लिए हुई थी रिटायर्ड सैन्य अधिकारी की निर्मम हत्या
Alok Pandey | Publish: May, 25 2019 10:41:38 PM (IST) | Updated: May, 25 2019 10:41:39 PM (IST) Kanpur, Kanpur, Uttar Pradesh, India
कथित पत्नी, मास्टर माइंड अधिवक्ता समेत चार आरोपी गिरफ्तार,
पांच दिसंबर को बिठूर में मिले अधेड़ के जले शव का मामला
कानपुर। बीते वर्ष पांच दिसंबर को बिठूर इलाके में अधेड़ की हत्या कर सूटकेस में रखकर शव जलाने वाले हत्यारों तक आखिरकार पुलिस पहुंच ही गयी। छह माह से इस ब्लाइंड हत्याकांड के खुलासे के लिये दिन रात एक करने वाली पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी, मास्टर माइंड अधिवक्ता समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सेना का रिटायर्ड अधिकारी था मृतक
5 दिसम्बर 2018 की सुबह बिठूर के टिकरा में एक अधेड़ का जला हुआ शव मिला था। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि सीओ कल्याणपुर अजय कुमार, एसओ विनोद सिंह, बिधनू एसओ अनुराग सिंह की टीम ने मेहनत से घटना का खुलासा किया। मृतक लखनऊ निवासी रिटायर्ड सेना का अधिकारी था। जिसे उसकी पत्नी ने अन्य चार लोगों के साथ मिलकर मरवाया था।
मकान हड़पने के लिए रची थी साजिश
पुलिस ने बताया कि पांच करोड़ के आलीशान मकान को हड़पने के लिये कथित पत्नी, किरायेदार और मास्टर माइंड अधिवक्ता ने साजिश रची थी। एसएसपी ने बताया कि लखनऊ निवासी रिटायर्ड सेना के अधिकारी 70 वर्षीय नन्हेंलाल ने एक नीलम नाम की महिला से दूसरा विवाह किया था। नन्हेंलाल के दो बेटे सिवेरियन आजाद व आकाश है। बड़ा बेटा सिवेरियन देहरादून में रहता है और वो भी सेना से रिटायर्ड तो दूसरा बेटा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आकाश साउथ अमेरिका में परिवार के साथ रहता है।
पत्नी को प्रॉपर्टी का लालच देकर साथ मिलाया
एसएसपी ने बताया कि मृतक के मकान में बिठूर निवासी अरविन्द किराये पर रहता था। जिसके यहां अधिवक्ता सतेन्द्र कुमार का आना जाना था। बुजुर्ग नन्हेंलाल को रास्ते से हटाकर उसकी प्रॉपर्टी आपस में बांटने का लालच देकर मास्टरमाइंड अधिवक्ता ने ही कथित पत्नी नीलम, किरायेदार अरविन्द अपने मुंशी राहुल को राजी किया था।
शराब पिलाकर मारा फिर शव जलाया
घटना को अंजाम देने के लिये इन लोगों ने साजिश रची और फिर उसी के अनुसार पांच दिसम्बर को बहाने से मृतक को ये लोग बिठूर लेकर आये। जहां अरविन्द के यहां जमकर शराब पार्टी हुई। जब नन्हेंलाल नशे में धुत हो गया तो मौका देखकर लोहे की राड से नन्हेंलाल की हत्या कर शव को जला दिया गया। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
अब पाइए अपने शहर ( Kanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज