बहनोई संग मिल कलयुगी पत्नी ने की पति की हत्या
बहनोई संग मिल कलयुगी पत्नी ने की पति की हत्या
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर रुदौली गांव में युवक की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक की पत्नी व उसके बहनोई ने ही मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है। पांच-छह दिसंबर की दरम्यानी रात को चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर रुदौली गांव के एक खेत में युवक का शव बरामद किया गया था। युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। उस दिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी लेकिन घटना के तीसरे दिन मृतक की पहचान विजय कुमार बाल्मीकी (32) पुत्र लालता प्रसाद, निवासी जयप्रकाश नगर, शिवपुरवा, थाना सिगरा वाराणसी के रूप में की गई।पुलिस को मृतक के पास से मिले मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालने से हत्याकांड का खुलासा करने में मदद मिली। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक विजय कुमार की पत्नी ज्योति का उसके बहनोई राजू के बीच अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी विजय को भी थी और वह इन्हें मना करता था। इसीलिए विजय को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने साजिशन इसे पैसा देने के बहाने चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव ले गए और एक सुनसान खेत में विजय को पटककर गला रेत दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ऐसे दिया हत्या को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि पांच दिसंबर की रात को उन्होंने विजय को पहले खूब शराब पिलाई और उसे अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर चुनार थाना क्षेत्र में घटना वाली जगह पर पहुंचे। यहां पर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी के प्रेमी राजू ने ही उसका गला रेता। थाना प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि पुलिस की शुरूआती जांच में आरोपितों का व्यवहार संदिग्ध लगा और कड़ाई से पूछताछ की गई तो पत्नी ने सारा राज उगल दिया। इसलिए की गई थी हत्या
पुलिस पूछताछ में मृत की पत्नी ने बताया कि उसका पति नौकरी का सारा पैसा नशे में उड़ा देता था और घर चलाने के लिए भी पैसे नहीं देता था। इसी बीच उसका संबंध बहनोई राजू से बन गया और दोनों ने यह तय किया कि इसे मार देंगे तो पत्नी को उसकी जगह नौकरी मिल जाएगी और दोनों आराम से ¨जदगी गुजारेंगे। इसी वजह से विजय को पहले झांसे में लिया गया और उसे घर से दूर ले जाकर मार डाला गया। ऐसे पकड़े गए हत्यारे
दोनों ने विजय को मारने व इसे छिपाने की पूरी कोशिश की थी। मृतक कोई मोबाइल प्रयोग नहीं करता था लेकिन उसने अपनी जेब में बहनोई राजू का मोबाइल नंबर कागज पर लिख रखा था। यही कागज की पर्ची ने दोनों को कटघरे में खड़ा किया। पुलिस ने जब इस नंबर पर बात की तो आरोपित राजू ने उसकी पहचान से इंकार कर दिया। जब पुलिस ने राजू को थाने बुलाया गया तो उसने मोबाइल स्वीच आफ कर दिया और थाने भी नहीं पहुंचा। इससे पुलिस की शक और बढ़ गई। युवक के दाह संस्कार के बाद पत्नी को भी थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो सारा राज अपने आप ही खुल गया। ------------------वर्जन
'अवैध संबंधों की वजह से मृतक की पत्नी व उसके बहनोई ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। दोनों ने पूछताछ में यह बात कबूल की है। दोनों ने पुख्ता प्लान बनाया था लेकिन मृतक की जेब में मिली मोबाइल नंबर वाली पर्ची ने इनका खेल बिगाड़ दिया और वे पकड़े गए।'
- विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर
Posted By: Jagran