विवाहेत्तर संबंधों में पति रोड़ा बना तो पत्नी ने प्रेमी संग मिल उठाया खौफनाक कदम
विवाहेत्तर संबंधों में पति रोड़ा बना तो पत्नी ने प्रेमी संग मिल उठाया खौफनाक कदम
जेएनएन, भिवानी। गांव केलंगा निवासी मुकेश टेलर की धारदार हथियार से निर्मम हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। मुकेश की हत्या किसी और ने नहीं उसकी ही पत्नी कविता ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर अपने प्रेमी के संग मिलकर करवाई थी। चौकाने वाली बात यह है कि जिन गांव के ही आधा दर्जन व्यक्तियों पर हत्या का संदेह जताया जा रहा था वह पूरी तरह से बेगुनाह मिले।
एसपी के आदेश पर गठित की गई सदर थाना एसआइटी टीम ने आरोपित पत्नी कविता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। केलंगा निवासी मुकेश उर्फ रंगीला टेलर ने अपने घर पर ही टेलर की दुकान की हुई थी। मुकेश की शादी गांव छारा जिला झज्जर निवासी कविता से हुई थी। उनके दो बच्चे एक लड़का 14 साल का है तो दूसरा 12 साल का।
मुकेश रंगीला की सितंबर 2018 को रात करीब साढ़े आठ बजे कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर डाली थी। मुकेश की पत्नी ने गली में खड़ी होकर चीखपुकार की तो उसके ससुर धर्मपाल वहां पहुंचे। धर्मपाल के सामने कविता ने गांव के ही कुछ व्यक्तियों के नाम लेते हुए हत्या का आरोप लगाया। सदर थाना पुलिस ने धर्मपाल के बयान पर गांव के ही अनिल, राजेश, भूपेंद्र, अशोक सहित आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
एसपी के आदेश पर चार टीमें की गई थी धरपकड़ के लिए गठित
इस संगीन मामले में एसपी गंगाराम पूनिया के आदेश पर डीएसपी हेडक्वाटर जगत सिंह मोर के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई थी। सदर थाना प्रभारी देशराज दहिया की टीम ने गहनता से जांच की। पुलिस ने आरोपित अनिल, राजेश, भूपेंद्र, अशोक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस चौक पड़ी। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही थी उनका मामले से कोई लेना देना नहीं था।
एसआइटी ने पत्नी को किया गिरफ्तार
डीएसपी जगत सिंह मोर का कहना है कि पुलिस द्वारा कविता को गत सायं गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा उसके प्रेमी व साथियों की तलाश की जा रही है। इन आरोपितों का अभी नाम उजागर करना उचित नहीं है। जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी।
इसलिए रची थी साजिश...
सदर थाना प्रभारी देशराज दहिया को बाद में मृतक मुकेश की पत्नी कविता पर संदेह हुआ। पुलिस ने कविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्याकांड की पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा कि उसने अपने प्रेमी के संग मिलकर मुकेश की हत्या की साजिश रची थी। उसने खुलासा किया कि मुकेश शराब पीकर आए दिन उसे मारता पीटता था। उसके संपर्क में एक युवक आया तो उससे प्रेम हो गया। इस बात का उसके पति को पता चल गया।
कविता के मुताबिक उसका युवक से मेलजोल बढ़ा तो पति उसे ज्यादा मारने पीटने लगा। मारपीट से तंग आकर उसने अपने प्रेमी के संग मिलकर मुकेश की हत्या की साजिश रची। इस साजिश के तहत ही सितंबर को धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमी वहां से फरार हो गया। कविता ने बताया कि उसने पहले से साजिश रची हुई थी कि हत्या के बाद वह गांव के जिन व्यक्तियों से उनके परिवार की रंजिश चली आ रही है उनके नाम ले देगी।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Posted By: Kamlesh Bhatt