नाजायज रिश्‍तों के शक में पत्‍नी की नाक काटी, बेटी की हत्‍या की फिर खुद को फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या


12/05/2023https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-suspicion-of-illegitimate-relationship-cut-off-wife-s-nose-killed-daughter-then-committed-suicide-8157158.html

नाजायज रिश्‍तों के शक में पत्‍नी की नाक काटी, बेटी की हत्‍या की फिर खुद को फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या

कानपुर में एक शख्‍स ने अवैध संबंधों के शक में अपना पूरा परिवार तबाह कर डाला। उसने पत्नी की नाक काट दी। बेटी को गला दबा कर मार डाला और खुद फांसी पर लटक गया। दो छोटे बेटों को उसने जिंदा छोड़ दिया।



Ajay Singhहिन्‍दुस्‍तान,कानपुर दक्षिणFri, 12 May 2023 09:00 AM

Kanpur News: कानपुर में एक शख्‍स ने अवैध संबंधों के शक में अपना पूरा परिवार तबाह कर डाला। उसने पत्नी की नाक काट दी। बेटी को गला दबा कर मार डाला और खुद फांसी पर लटक गया। दो छोटे बेटों को उसने जिंदा छोड़ दिया। सुबह फोन न उठाने पर घर भेजे गए युवकों के जरिए इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। घायल महिला का इलाज हो रहा है।

फतेहपुर अमौली से जिला पंचायत सदस्य हंसपुरम निवासी बृजेश पटेल उर्फ गब्बर का निर्माणाधीन घर हनुमंत विहार गल्ला मंडी में है। इसमें उनका ड्राइवर मछरिया निवासी छोटे शाह (37) अपने बच्चों आरजू (14), आरिफ(12) व आर्यन (10) के साथ रह रहा था। गुरुवार सुबह उसने छोटे को फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। इस पर उसने दो लड़कों को घर भेजा तो छोटे कमरे में फांसी पर लटका मिला। बेटी आरजू की लाश वहीं पड़ी थी। अंदर रुखसार लहूलुहान हालत में बंधी पड़ी थी। इसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।

छोटे शाह के भाई अनीस ने बताया कि महीनों तक झगड़े के बाद तीन दिन पहले रुखसार घर लौटी थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली कि भाई और भतीजी की मौत हो गई है। घर पहुंचने पर पता चला कि रात में दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ था। जिसमें गुस्से में भाई ने ब्लेड से रुखसार की नाक काट दी और हाथ-पांव बांध कर डाल दिया। बेटी को क्यों मार डाला, इसका पता नहीं चल सका है।

उधर बेटे आरिफ ने बताया कि जब सुबह उठा तो पिता का शव धोती से लटका था। मैंने कैंची से धोती काटकर पिता के शव को नीचे उतारा। मां अलग पड़ी थी। उसके हाथ पैर खोले। अनीस ने बताया कि 15 साल पहले छोटे की शादी ममेरी बहन रुखसार से हुई थी। दोनों में विवाद होता था। जिसके चलते 8 महीने से वह मछरिया में ही मायके में रह रही थी। तीन दिन पहले सुलह होने के बाद घर लौटी थी।

क्‍या बोली पुलिस डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने कहा कि रात में दोनों का विवाद हुआ है। छोटे ने रुखसार की नाक काट ली। बेटी ने सम्भवत: बीच बचाव का प्रयास किया। उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद छोटे ने खुद फांसी लगा ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा कि किशोरी को कैसे मारा गया था। उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।
अगला लेख

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशदो घंटे में ही चकनाचूर हो गया सात जन्मों का रिश्ता, दुल्हन की हरकत देख दंग रह गया दूल्हा

दो घंटे में ही चकनाचूर हो गया सात जन्मों का रिश्ता, दुल्हन की हरकत देख दंग रह गया दूल्हा

मथुरा में एक दुल्हन ने शादी के कुछ ही घंटों बाद रिश्ता तोड़कर अलग हो गई। युवती ने जमकर हंगामा किया। उसकी मानसिक हालत देखकर वर पक्ष दंग रह गए।



Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,वृंदावनFri, 12 May 2023 07:44 PM

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दुल्हन ने शादी के कुछ ही घंटों बाद रिश्ता तोड़कर अलग हो गई। युवती ने जमकर हंगामा किया। उसकी मानसिक हालत देखकर वर पक्ष दंग रह गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची। दिन-भर के हंगामें के बाद दोपहर में पति-पत्नी अलग हो गए।

ये मामला वृंदावन के गौरानगर का है। होडल की रहने वाली एक युवती की शादी उसके भाई और दूर के चाचा ने गौरानगर के रहने वाले आनंद अग्रवाल से कराई। गुरुवार तड़के चार बजे विदा होकर दुल्हन ससुराल पहुंची। यहां अभी दो घंटे ही बीते थे कि छह बजे सुबह दुल्हन ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। विभिन्न रस्मों के लिए जब घर की महिलाएं बहू को लेने पहुंची तो उनसे झगड़ा करने लगी और जबरन शादी का आरोप लगाने लगी। लड़की ने बताया कि उसके परिजन दवा खिलाकर लेकर आए थे। वह मानसिक रूप से परेशान है। ये शादी उसके मर्जी के खिलाफ हुई है।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची। यहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। वर पक्ष के लोगों ने कहना है कि उन्हें धोखा देकर शादी कराई गई है। काफी देर तक बातचीत के बाद पति-पत्नी अलग रहने का फैसला लिया। और राजीनामा करके दोनों अपने-अपने घर चले गए। इस हंगामें के चलते पूरा प्रकरण दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.
अगला लेख

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशसीएम योगी ने पूरे कैबिनेट के साथ देखी 'द केरल स्टोरी', लखनऊ में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग

सीएम योगी ने पूरे कैबिनेट के साथ देखी 'द केरल स्टोरी', लखनऊ में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ फिल्म द केरल स्टोरी देखी। लखनऊ के लोकभवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान कई विधायक भी मौजूद रहे।



Yogesh Yadavहिन्दुस्तान,लखनऊFri, 12 May 2023 08:00 PM

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ फिल्म द केरल स्टोरी देखी। लखनऊ के लोकभवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान मंत्रियों के साथ ही कई विधायक भी मौजूद रहे। यूपी के डीजीपी और स्पेशल डीजीपी ने भी योगी के साथ फिल्म देखी। कई छात्राएं भी फिल्म को देखने यहां पहुंची थीं। सीएम योगी ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने की पहले ही घोषणा कर रखी है।

सीएम योगी ने फिल्म देखने के बाद उसकी तस्वीर भी ट्वीट की और लिखा कि आज अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में 'The Kerala Story' फिल्म देखी। इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन एवं उन्हें शुभकामनाएं!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'लव जिहाद' को मानवता के खिलाफ अघोषित आतंकवाद का एजेंडा कहा है। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फ़िल्म 'लव जिहाद जैसे षड्यंत्र के प्रति पूरे देश का ध्यान आकर्षित करती है। पूरे समाज को इस विकृति के बारे में जागरूक होना होगा।

योगी ने फिल्म के विषय और प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक सहित पूरी टीम के प्रयासों को साहसिक बताते हुए सराहना की है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर उस विकृति के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है जो सामाजिक एकता में बाधा हो, राष्ट्रीय एकता को चुनौती देती हो तथा मानवता के लिए खतरा उत्पन्न करती हो। इसीलिए हमारी सरकार ने लव जिहाद जैसी विकृति के खिलाफ 27 नवम्बर 2020 को ही उत्तर प्रदेश विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम को पहले अध्यादेश और फिर विधिवत कानून बनाकर इसे प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू किया है।

वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि 'द केरल स्टोरी' को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा।

इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि फिल्म से अंतःकरण की जो भावनाएं हैं, वो परिवर्तित होंगी। फिल्म के विरोध पर यूपी की महिला मंत्री ने कहा कि किस प्रकार से बच्चियों को गुमराह किया जाता है, किस प्रकार से मजबूर किया जाता है? ये सारी चीजें इस फिल्म से साफ हो जाती हैं।

इससे पहले बुधवार को फिल्म की टीम ने सीएम योगी से मुलाकात भी की थी। सीएम योगी ने अभिनेत्री अदा शर्मा, निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का अभिवादन किया। मुलाकात के दौरान टीम ने सीएम योगी से फिल्म पर चर्चा की और विपुल शाह ने उनसे फिल्म देखने का आग्रह किया था।

निर्माता विपुल शाह ने कहा कि यूपी सरकार और सीएम योगी ने यह कदम उठाया है, हमारा मनोबल काफी बढ़ाया है और हमारी सोच को मजबूत किया है। उन्होंने लोगों को एक बहुत ही शक्तिशाली संदेश दिया है क्योंकि दर्शक बड़ी संख्या में इस फिल्म को देख रहे हैं। इसलिए हम सीएम के बहुत शुक्रगुजार हैं।
अगला लेख

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशनिकाय चुनावः कानपुर में मतपेटियों में पानी और तेजाब डालने वालों पर शिकंजा, 80 पर एफआईआर

निकाय चुनावः कानपुर में मतपेटियों में पानी और तेजाब डालने वालों पर शिकंजा, 80 पर एफआईआर

कानपुर के बिल्हौर में नगर पालिका चुनाव के दौरान मतपेटियों में पानी और तेजाब डालने संग फर्जी वोटिंग करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस गया है। 80 लोगों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।



Yogesh Yadavहिन्दुस्तान,कानपुरFri, 12 May 2023 07:32 PM

कानपुर के बिल्हौर में नगर पालिका चुनाव के दौरान मतपेटियों में पानी और तेजाब डालने संग फर्जी वोटिंग करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस गया है। 80 लोगों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। यह संबंधित वार्ड के पीठासीन अधिकारियों ने वादी बनकर दर्ज कराई है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। घटना के समय जो वीडियो मौके पर बनाए गए थे, उनके आधार पर आरोपितों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई होगी।

इस्लामिया स्कूल में दो वार्डों के चुनाव में गड़बड़ी हुई। पहली एफआईआर सेनानी विहार, लखनऊ निवासी तोषकार झा ने 25 अज्ञात के खिलाफ कराई। तोषकार के मुताबिक वह भाग संख्या 25 वार्ड 25 के पीठासीन अधिकारी थे। 11 मई को स्कूल में मतदान के दौरान शाम साढ़े पांच बजे 25 लोग घुस आए और उन्होंने मतपेटी में पानी व तेजाब जैसा तरल पदार्थ डाल दिया।

भाग संख्या 22 वार्ड 22 के पीठासीन अधिकारी ग्राम सिहारी पोस्ट कछगांव कानपुर देहात निवासी रामनरेश ने 30 अज्ञात के खिलाफ मतपेटी में पानी व तेजाब डालने के मामले में दूसरी रिपोर्ट कराई। वहीं, कन्या प्राथमिक पाठशाला में भाग संख्या 16 वार्ड के पीठासीन अधिकारी एलिम्को हाउसिंग सोसाइटी विनायकपुर कल्याणपुर निवासी शैलेंद्र सिंह ने 25 अज्ञात पर तीसरी एफआईआर दर्ज कराई।

उनका आरोप है कि भीड़ ने उनके रोकने के बावजूद 14 मत पत्र छीनकर उन पर मुहर लगाकर मतपेटी में डाल दिए। कहा जा रहा है कि सभी आरोपितों ने एक साथ साढ़े पांच बजे मतदान केंद्रों पर हमला बोला।

इन धाराओं में दर्ज हुई रिपोर्ट

188 (सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करना), 147 (उपद्रव करने का दोषी), 149(अपराध करने के लिए गैरकानूनी सभा आयोजित करना), 171 एफ (निर्वाचन में असम्यक् असर डालने या प्रतिरूपण का अपराध करना), लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132, 135ए, 136 और सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 एडीसीपी वेस्ट लखन यादव के अनुसार घटना के समय कुछ वीडियो बनाए गए थे वह पुलिस ने अपने कब्जे में लेगी। तीनों मामलों में वीडियों फुटेज के आधार पर आरोपितों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.
अगला लेख

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशकिसानों को योगी सरकार की सौगात, कृषि विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, नि:शुल्क मिलेंगे बीज

किसानों को योगी सरकार की सौगात, कृषि विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, नि:शुल्क मिलेंगे बीज

यूपी की योगी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। सरकार राज्य के किसानों को दलहनी व तिलहनी फसलों के बीजों के मिनी किट नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगी। कृषि विभाग की ओर से लाए गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।



Yogesh Yadavहिन्दुस्तान,लखनऊFri, 12 May 2023 07:21 PM

यूपी की योगी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। सरकार राज्य के किसानों को दलहनी व तिलहनी फसलों के बीजों के मिनी किट नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगी। इस बारे में कृषि विभाग की ओर से लाए गए प्रस्ताव को शुक्रवार को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश को खाद्य तेलों और दालों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दलहनी व तिलहनी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क दलहन-तिलहन बीज के मिनीकिट वितरण कार्यक्रम के संचालन के लिए चालू वित्तीय वर्ष से वित्तीय वर्ष 2026-27 तक के लिए योजना स्वीकृत की गई है।

दलहनी फसलों में उर्द, मूंग, अरहर तथा चना, मटर, मसूर और तिलहनी फसलों में तिल, मूंगफली, राई-सरसों व अलसी के बीज के मिनीकिट नि:शुल्क किसानों में वितरित किये जाएंगे। इसके साथ ही इन फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन के बाबत किसान पाठशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। साथ ही इन फसलों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों के खेतों में इच्छुक किसानों को प्रदर्शन के लिए भी ले जाया जाएगा।

सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2026-27 तक दलहनी फसलों का रकबा 24.5 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 28.84 लाख हेक्टेयर और तिलहनी फसलों को वर्ष 2022-23 का रकबा 20.51 लाख हेक्टेयर को वर्ष 2026-27 तक बढ़ा कर 22.63 लाख हेक्टेयर किया जाएगा।

पांच निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी के साथ आशय पत्र जारी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति

मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के पांच जिलों में निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ उसके नाम आशय पत्र जारी करने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है। प्रदेश की उ‌च्च शिक्षा के क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कैबिनेट द्वारा उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम-2019 के तहत अयोध्या, कानपुर, आगरा, बरेली और हापुड़ में निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ इनके आशय पत्र जारी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

इसके तहत अयोध्या में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय, कानपुर में महर्षि महेश योगी इंटरनेशनल एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय बिल्हौर, आगरा में शारदा विश्वविद्यालय, बरेली में फ्यूचर विश्वविद्यालय और हापुड़ में जीएस विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी के साथ आशय पत्र निर्गत करने की स्वीकृति दी गई है।

प्रयागराज के श्रंग्वेरपुर सांस्कृतिक केन्द्र को और बेहतर बनाया जाएगा

प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के श्रंग्वेरपुर में निषादराज गुह् सांस्कृतिक केन्द्र को और बेहतर बनवाने का फैसला किया है। इस बारे में संस्कृति विभाग की ओर से लाये गये प्रस्ताव को शुक्रवार को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की। कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब इस सांस्कृतिक केन्द्र के भवन में पत्थर का काम होगा। प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि इस सांस्कृतिक केन्द्र में रामलीला, नृत्यनाटिकाएं, नाटक, भजन आदि के आयोजन किए जाएंगे। साथ ही वह अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाएंगे।

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.
अगला लेख

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशमुरादाबाद दंगे की 40 साल पुरानी जांच रिपोर्ट विधानसभा में रखेगी योगी सरकार, कैबिनेट का फैसला, क्यों पड़ी जरूरत

मुरादाबाद दंगे की 40 साल पुरानी जांच रिपोर्ट विधानसभा में रखेगी योगी सरकार, कैबिनेट का फैसला, क्यों पड़ी जरूरत

योगी कैबिनेट ने मुरादाबाद में 43 साल पहले हुए दंगों की जांच के संबंध में गठित न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को 40 साल बाद शुक्रवार को मंजूर कर लिया है। इसे विधानसभा के आगामी सत्र में पटल पर रखा जाएगा।



Yogesh Yadavहिन्दुस्तान,लखनऊFri, 12 May 2023 07:02 PM

योगी कैबिनेट ने मुरादाबाद में 43 साल पहले हुए दंगों की जांच के संबंध में गठित न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को 40 साल बाद शुक्रवार को मंजूर कर लिया है। सरकार ने इस गोपनीय रिपोर्ट को अभी सार्वजनिक न करने का निर्णय लिया है। लेकिन इसे विधानमंडल के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा। हैरत तो यह कि इसकी रिपोर्ट 40 साल पहले सरकार को दे दी गई थी लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस व सपा-बसपा सरकारों ने इसे कैबिनेट द्वारा मंजूर करने की अनुमति तक नहीं दी।

वाल्मीकि व पंजाबी हिन्दुओं पर डालने की थी साजिश

मुरादाबाद में 13 अगस्त 1980 को सुबह ईद की नमाज के वक्त उत्पन्न विध्न व उसके स्वरूप दंगे हुए थे। इसमें 83 लोग मारे गए और 112 व्यक्ति घायल हुए। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक के बाद इस मामले में पत्रकारों को जानकारी दी। वित्तमंत्री ने कहा कि डॉ. शमीम अहमद खान एवं उनके समर्थकों ने ईदगाह में गड़बड़ी पैदा करने के लिए रणनीति बनाई थी।

उस वक्त 70 हजार नमाजी ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ रहे थे। उनकी मंशा थी कि प्रशासन को बदनाम कर इसकी जिम्मेदारी वाल्मीकि समाज और पंजाबी हिंदुओं पर डालकर अपनी छवि सुधार सकें। इस मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया, जिसने 20 नवंबर 1983 को सौंप दी गई। योगी सरकार के संज्ञान में जब यह मामला आया तब इसे टेबल करने का निर्णय लिया गया।

तय की गई है अधिकारियों की जवाबदेही

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में स्थिति को नियंत्रण करने के लिए स्थानीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की पर्याप्तता व औचित्य का निर्धारण किया है। इसमें अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की गई है। पहले की सरकारों ने इस रिपोर्ट को कैबिनेट के समक्ष व विधानसभा के पटल पर रखने की अनुमति नहीं दी। इसे येन-केन-प्रकारेण दबाए रखा गया।
पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.
अगला लेख

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशचार्जिंग के दौरान फटा ई-रिक्शा की बैटरी, मां-बेटा समेत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

चार्जिंग के दौरान फटा ई-रिक्शा की बैटरी, मां-बेटा समेत तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

लखनऊ में चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा की बैट्री धमाके के साथ फट गई। इस हादसे में ई रिक्शा की ड्राइवर, पति समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज के दौरान अस्पताल में तीन दम तोड़ दिया।



Pawan Kumar Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊFri, 12 May 2023 07:00 PM

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा की बैटरी धमाके के साथ फट गई। इस हादसे में ई रिक्शा की पत्नी और बेटा समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान तीनों ने ही दम तोड़ दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई।

ये घटना बीबीडी के दयाराम का पुरवा का है। अंकित ई-रिक्शा चलाता है, गुरुवार की सुबह तड़के ई रिक्शा की बैटरी में चार्जिंग के दौरान धमाका हो गया। जिससे अंकित की पत्नी रोली उर्फ रेनू, तीन साल का बेटा कुंज और नौ साल की भतीजी रिया बुरी तरह घायल हो गए। अंकित और भतीजे को भी चोटे लगीं। आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान रोली, कुंज और भजीती रिया ने दम तोड़ दिया। परिवार मूल रूप से बाराबंकी के गोसाईनपुरवा मोहम्मदपुर खाना के रहने वाला है। पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है।

संबंधित खबरें

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.
अगला लेख

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशयूपी निकाय चुनाव के साथ ही होगी स्वार-छानबे उपचुनाव की गिनती, कब तक आएंगे रिजल्ट?

यूपी निकाय चुनाव के साथ ही होगी स्वार-छानबे उपचुनाव की गिनती, कब तक आएंगे रिजल्ट?

यूपी निकाय चुनाव के साथ ही विधानसभा के लिए हुए स्वार और छानबे उपचुनाव के मतों की गिनती भी शनिवार को होगी। सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हो जाएगी। मेयर के लिए दोपहर 12 बजे से रिजल्ट आने लगेंगे।



Yogesh Yadavभाषा,लखनऊFri, 12 May 2023 06:49 PM

यूपी निकाय चुनाव के साथ ही विधानसभा के लिए हुए स्वार और छानबे उपचुनाव के मतों की गिनती भी शनिवार को होगी। गिनती शनिवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी। स्वार (रामपुर) और छानबे (मिर्जापुर) के उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को हुआ था। यूपी निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुआ था। मेयर के लिए चुनाव ईवीएम से हुआ था। इसलिए मेयर के रिजल्ट दोपहर 12 बजे से आने शुरू हो सकते हैं। नगर पंचायत और नगर पालिका के अध्यक्ष के लिए परिणाम आने में देरी हो सकती है।

अधिकारियों के मुताबिक स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा और दोनो स्थानों पर क्रमश: 44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसद मतदान हुआ। उनके अनुसार, एक साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में स्वार में मतदान प्रतिशत 68.8 था, जब सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अपना दल (सोनेलाल) के उम्मीदवार को हरा दिया था। इसी तरह छानबे विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान प्रतिशत 44.15 प्रतिशत रहा, जबकि पिछली बार चुनाव में यह 52 प्रतिशत था।

स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई है जबकि छानबे सीट भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल कोल के निधन की वजह से खाली हुई है।

उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। नगरीय निकाय चुनाव में 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि चार मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ।

शाहजहांपुर ने अपना पहला मेयर चुनने के लिए मतदान किया है। मेरठ और अलीगढ़ में 2017 में बसपा के मेयर थे, जबकि बाकी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था।नगरीय निकाय चुनाव 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होना था। चुनाव में 17 महापौरों और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए।

राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया। कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे।

उत्‍तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ।

राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने शहरी नगरीय निकाय के चुनावों के लिए अधिसूचना जारी करने की घोषणा करते हुए पहले कहा था कि राज्य में महापौरों की 17 सीटों और पार्षदों की 1,420 सीटों पर ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा, जबकि शेष पर मतपत्र का उपयोग किया जाएगा।

चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और उनसे अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट डालने की अपील की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, उप्र भाजपा प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी और उप्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं का समर्थन लेने के लिए राज्य के विभिन्न शहरों में रोड शो किया। मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव को प्रदेश के शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों की स्थिति के आकलन की कसौटी के रूप में देखा जा रहा है। लखनऊ में मेयर पद व पार्षदों के मतों की गिनती रमाबाई स्थल पर होगी।

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र अग्रवाल ने रमाबाई स्थल पर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया । अधिकारियों ने बताया कि गर्म मौसम को देखते हुए ठंडे पेयजल और शरबत की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना के लिए 353 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राजनीतिक दलों ने चल रहे शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में अपने पक्ष में सकारात्मक परिणाम का विश्वास जताया है।

उप्र भाजपा के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा कि भाजपा राज्य में सभी 17 महापौर सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है। पार्टी पार्षदों की सीटों का एक बड़ा हिस्सा हासिल करेगी। इसके अलावा, पार्टी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों में आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे। साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) ने चुनाव के दौरान एक महत्वपूर्ण दूरी तय की है, जबकि कमल बहुत जगहों पर (भाजपा का चुनाव चिन्ह) खिला ही नहीं हैा

उप्र कांग्रेस के मीडिया संयोजक अशोक सिंह ने कहा कि इन चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन सभी को चौंका देगा। राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अंकुर सक्सेना का भी मानना था कि शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में उनकी पार्टियों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा। आम आदमी पार्टी (आप) की उप्र इकाई के नेता शेखर दीक्षित ने कहा कि जनता ने निकाय चुनावों में हमें आशीर्वाद दिया है और परिणाम यह साबित करेंगे।

उन्होंने कहा कि देश के लोग समझ गए हैं कि आम आदमी पार्टी ही भाजपा का एकमात्र विकल्प है। अपना दल (सोनेलाल) की उप्र इकाई के प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने विश्वास जताया कि विधानसभा उप चुनाव में पार्टी के दोनों उम्मीदवार स्‍वार और छानबे में जोरदार जीत दर्ज करेंगे।

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.
अगला लेख

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशUP Top 10 News Today: योगी कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले, 19 प्रस्‍तावों पर लगी मुहर

UP Top 10 News Today: योगी कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले, 19 प्रस्‍तावों पर लगी मुहर

UP Top 10 News Today: CM योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट में कुल 19 प्रस्ताव पर मुहर लगी। योगी ने अपने मंत्रियों के साथ चर्चित फिल्म ‘द केरला स्‍टोरी' भी देखी।



Ajay Singhलाइव हिन्‍दुस्‍तान,लखनउFri, 12 May 2023 06:26 PM

UP Top 10 News Today: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में योगी सरकार कैबिनेट में कुल 19 प्रस्ताव पर मुहर लगी। उच्च शिक्षा विभाग के 5, पर्यटन विभाग के 2, औद्योगिक विकास के तीन, कृषि विभाग के दो,खाद्य विभाग के एक,वित्त विभाग का एक, संस्कृत शिक्षा विभाग, गृह विभाग के तीन, हथकरघा विभाग के एक प्रस्ताव पास हुआ। इससे पहले योगी ने अपने मंत्रियों के साथ चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी देखी।

उत्‍तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के 38 जिलों में गुरुवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शाम छह बजे तक इन 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण की ही तरह नगर निगमों वाले बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों और कस्बों में बेहतर मतदान हुआ। पहले चरण के चुनाव में कुल 52 फीसदी मतदान हुआ था। निकाय चुनाव की मतगणना और नतीजे 13 मई को आएंगे। प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें-

1- योगी सरकार लाने जा रही नई तबादला नीति, जून में मौका; जानें डिटेल यूपी सरकार वर्ष 2023-24 के लिए जल्द ही नई तबादला नीति लाने जा रही है। इस बार विभागाध्यक्षों को करीब एक माह तबादला करने का मौका दिया जाएगा। पिछली बार उन्हें केवल 15 दिन का ही मौका मिला था। स्थानांतरित होने वाले कर्मियों को जुलाई में नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। तबादला रुकवाने या फिर कार्यभार ग्रहण करने में देरी करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मंजूरी के लिए कार्मिक विभाग ने तबादला नीति का प्रस्ताव भेज दिया है।

2-प्राइमरी शिक्षकों को मोबाइल पर करने होंगे ये सारे काम, संघ को ऐतराज यूपी में प्राइमरी स्‍कूलों के शिक्षक जल्द ही एक के बाद एक-कर 14 रजिस्टर भरने की झंझटों से मुक्त हो जाएंगे। रजिस्टर पर न प्रतिदिन अपनी हाजिरी लगाने की समस्या रहेगी और न ही बच्चों की हाजिरी बनाने के लिए कक्षा तक रजिस्टर लादकर लाने की मजबूरी रहेगी। मिड डे मील के रजिस्टर को अलग से संभाल कर रखने की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी। अब यह सारे कार्य मोबाइल के जरिये किया जाएगा। यूपी में बेसिक शिक्षा के कुल 1:33 लाख स्‍कूल हैं।

3-दुबई में फ्लैट, सऊदी अरब में बिजनेस; हनीफ ने उगले अतीक के कई राज करीब बीस सालों से माफिया अतीक अहमद का राजदार रहा अधिवक्ता खान सौलत हनीफ अब अतीक परिवार के राज उगल रहा है। सौलत से पुलिस की दूसरी बार की पूछताछ का आधार यह रहा कि अतीक की विदेशों में संपत्ति किस नाम से और किसके मार्फत खरीदी गई। अतीक के करीबियों की गिरफ्तारी से साफ हुआ था कि दुबई में फ्लैट लिया गया है। साथ ही सऊदी अरब में एक कारोबारी के जरिए बिजनेस में रुपये लगाए गए।

4-अतीक-अशरफ की हत्‍या किसने कराई? माफिया के वकील ने मोड़ी कहानी उमेश पाल अपहरण कांड में माफिया अतीक अहमद के साथ उम्रकैद की सजा पाए अतीक के वकील सौलत हनीफ ने कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस की पूछताछ में कई राज उगले हैं। अतीक के करीबी रहे सौलत ने अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में भी पुलिस को इनपुट दिया है। सौलत हनीफ से पूछताछ अतीक, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके बेटों के बारे में हो रही थी, लेकिन वह कहानी अतीक-अशरफ हत्याकांड पर टिकाता रहा।

5-शाइस्‍ता से खफा थी जैनब, अतीक फैमिली में भी था देवरानी-जेठानी का झगड़ा अतीक के करीबी अधिवक्ता खान सौलत हनीफ से पूछताछ में पुलिस को माफिया के परिवार से जुड़े कई राज पता चले हैं। असल में सौलत बीस सालों से अतीक परिवार का साथी रहा है। कम समय में ही पुलिस ने सौलत से कई राज उगलवा लिए हैं। इसी क्रम में अतीक के परिवार के बीच रार की कई कहानियां भी सौलत ने बताई हैं। इस बीच पुलिस शाइस्‍ता की हिस्‍ट्रीशीट खोलने की भी तैयारी कर रही है।

6-डिफाल्‍टर घोषित होने के बाद गाजीपुर से बड़ी तैयारी कर रहा था शेरपुरिया बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों से करोड़ों की रकम वसूलने का आरोपी संजय शेरपुरिया दिल्ली से डिफाल्टर घोषित होने के बाद गाजीपुर जिले में अपना नेटवर्क चुनाव लड़ने के लिये तैयार कर रहा था। इसके लिये उसने गाजीपुर जिले में युवाओं को अपने से जोड़ना शुरू कर दिया था। कई युवाओं को मिलाकर एक टीम बना ली थी जो उसके आफिस में बैठकर कम्पनी का काम भी देखते थे।

7-खेल कोटे से सिपाही के 345 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जून से यूपी पुलिस में कांस्टेबल (सिपाही) के 345 पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के तहत 345 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जून माह में भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरके विश्वकर्मा ने बताया कि नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के 318 और विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टबेल के 27 पदों को मिला कर कुल 345 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन बोर्ड को प्राप्त हो गया है।

8-योगी सरकार आज बुनकरों को देगी राहत, इन प्रस्‍तावों पर लग सकती है मुहर निकाय चुनाव निपट जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इससें चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री किए जाने का निर्णय होगा। बैठक में विभिन्न विभागों के दो दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पास कराए जाएंगे। इसमें बुनकरों को फ्लैट रेट योजना के तहत राहत दिए जाने का प्रस्ताव पास कराया जाएगा।

9-लाखों बीटेक डिग्रीधारियों के लिए अच्छी खबर, जेई बनने का रास्ता साफ उत्‍तर प्रदेश के लाखों बीटेक डिग्रीधारियों के लिए अच्छी खबर है। पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों में उनके जूनियर इंजीनियर बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। अभी डिप्लोमा धारकों को ही जेई भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाता है। प्रमुख अभियंता परियोजना एवं नियोजन अरविंद कुमार जैन ने इस संबंध में अपनी आख्या शासन को भेज दी है। अब शासन स्तर से इस पर आदेश जारी होना है।

10-बारात दरवाजे पर पहुंची तो हुआ पथराव, द्वार पूजा में मची भगदड़ रायबरेली के माता मेलुड़ी गांव में बीते बुधवार को बारात आई थी। बारात अगवानी के बाद दरवाजे पहुंची तो पथराव शुरू हो गया। द्वार पूजा में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन बरातियों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में पाबंद कर दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। कस्बा सलोन के ऊंचाहार रोड पर स्थित माता मेडुली गांव के रहने वाले चंद्रपाल की बेटी की शादी थी।

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ
पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.