शादी के 10 साल बाद भी जब नहीं हुआ बच्चा तो पति ने लगाया मौत को गले!
03/01/2019
शादी के 10 साल बाद भी जब नहीं हुआ बच्चा तो पति ने लगाया मौत को गले!
शादी के 10 साल बाद भी जब नहीं हुआ बच्चा तो पति ने लगाया मौत को गले!
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम पार्क में रहने वाला संजय अब इस दुनिया में नहीं है. करीब 16 साल से वह इलाके में रह रहा था और यही पर दुकान भी चलाया करता था. 10 साल पहले उसकी शादी हुई, लेकिन पिता का सुख उसे हासिल नहीं हुआ.
खुद डिप्रेशन में चला गयाहर अस्पताल में संजय ने धक्के खाए लेकिन घर में किलकारियां नहीं गूंजी. पत्नी को मां का सुख नहीं भोगते देख काफी परेशान रहने लगा और बच्चा नहीं होने की वजह से खुद भी डिप्रेशन में चला गया. अपने दोस्तों से भी उसने शेयर किया था, लेकिन किसी को नहीं पता चला कि कब उसका डिप्रेशन जानलेवा बन गया.
पंखे से झूलती मिली लाश
गुरुवार की शाम घर में संजय की लाश पंखे से झूलती हुई मिली. बताया जा रहा है कि उसने सुसाइड किया है. हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. सुसाइड का कारण यही माना जा रहा है कि वह पिता नहीं बन पाया इसलिए खुद का जीवन भी समाप्त कर लिया.
Measure
Measure