Narayan Sai: अवैध संबंध खुलने का था डर, मां ने ली 7 साल के बेटे की जान - woman killed seven-year-old son to hide affair | Navbharat Times


26/04/2019
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/gujarat/ahmedabad/woman-killed-seven-year-old-son-to-hide-affair/amp_articleshow/69061229.cms

अवैध संबंध खुलने का था डर, मां ने ली 7 साल के बेटे की जान

टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated Apr 26, 2019, 09:36 PM IST

पुलिस ने एक सात वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोप में उसी की मां को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपने अवैध संबंध छुपाने के लिए अपने बेटे की जान ले ली। उसे डर था कि वह उसके अवैध संबंधों के बारे में उसके पति को बता देगा।

हाइलाइट्स
  • गुजरात के कच्छ जिले में एक महिला ने अपने ही 7 वर्षीय बेटे की जान ले ली
  • मां के अवैध संबंधों के बारे में जानता था बच्चा, इसी वजह से महिला ने ली जान
  • महिला को डर था कि कहीं उसका बेटा इन संबंधों के बारे में उसके पति से ना बता दे
राजकोट
पुलिस ने एक सात वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में अहम खुलासा किया है। घटना कच्छ जिले के नालिया कस्बे की है। यहां गुंजा यादव (26) नाम की महिला ने अपने ही सात साल के बेटे की जान ले ली। उसे डर था कि वह उसके अवैध संबंधों के बारे में उसके पति को बता देगा।

नालिया पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक एस.ए. गढ़वी ने कहा, 'गुंजा ने 9 अप्रैल को अपने बेटे की गला दबाकर हत्या की थी। उसे डर था कि वह धनंजय यादव से उसके अवैध संबंधों के बारे में अपने पिता धनेजर यादव को बता देगा।'
इससे पहले गुंजा ने पुलिस को बताया था कि वह अमन को चारपाई पर सोता हुआ छोड़कर गई थी। जब वह वापस लौटी और अमन को उठाने की कोशिश की तो वह मृत अवस्था में था। उसने बताया कि मुझे और पड़ोसियों को लगा कि उसे सांप ने काट लिया है, इसले हम उसे पास ही स्थित पीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसकी मौत सांप के काटने से नहीं हुई है।

उप निरीक्षक गढ़वी ने बताया, 'हमें उसकी कहानी पर शक हुआ, तो हमने बच्चे के पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि हुई। गुंजा हमारे रेडार पर पहले ही थी, हमने उससे कड़ाई से पूछताछ की और उसने कबूल कर लिया।'
Measure
Measure