पत्नी ने प्रेमी से साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को नहर में फेंका, तीनों आरोपी गिरफ्तार
18/08/2020
https://hindi.news18.com/news/nation/rajasthan-bikaner-a-husband-got-klilled-by-his-wife-and-her-paramour-police-arrests-three-accused-nodmk8-3207754.html
https://hindi.news18.com/news/nation/rajasthan-bikaner-a-husband-got-klilled-by-his-wife-and-her-paramour-police-arrests-three-accused-nodmk8-3207754.html
पत्नी ने प्रेमी से साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को नहर में फेंका, तीनों आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर में अवैध प्रेम संबंधों में रोड़ा बन रहे एक शख्स की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी
खेत के मालिक भूपसिंह और धर्मेंद्र विश्नोई की पत्नी सुमन ने उसे रास्ते से हटाने का निर्णय लिया, और 11 अगस्त की रात को मौका देख कर उन्होंने धर्मेंद्र की गला घोंट हत्या कर दी. इसके बाद भूपसिंह ने अन्य आरोपी के साथ मिल कर धर्मेंद्र के शव को नहर में फेंक दिया
- News18Hindi
- Last Updated: August 18, 2020, 10:16 PM IST
- Share this:
बीकानेर. राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या कर दी गई. खाजूवाला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मर्डर केस (Murder Case) को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अवैध संबंध (Illicit Relationship) के चलते धर्मेंद्र विश्नोई की उसकी पत्नी और खेत मालिक ने हत्या कर दी है.
खाजूवाला सीओ देवानंद ने बताया कि बीते 12 अगस्त को क्षेत्र के 32 हेड की नहर में एक शव मिला था. शव की शिनाख्त रावला निवासी धर्मेंद्र विश्नोई के रूप में हुई थी. मृतक के भाई की ओर से खाजूवाला थाने में धर्मेंद्र की हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराया गया था. खाजूवाला थाना के अधिकारी रमेश सर्वटा ने मामले की तहकीकात करते हुए तीन आरोपियों- खेत मालिक भूपसिंह विश्नोई, छिंद्र सिंह और मृतक की पत्नी सुमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सर्वटा ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि मृतक धर्मेंद्र भूपसिंह विश्नोई के खेतों में काम करता था. वो अपने परिवार के साथ वहीं रहता था. इस दौरान खेत के मालिक भूपसिंह के धर्मेंद्र की पत्नी सुमन से अवैध संबंध बन गए. धर्मेंद्र इन दोनों के अवैध संबंध में बाधा बना हुआ था. यह देख भूपसिंह और सुमन ने धर्मेंद्र को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया, और 11 अगस्त की रात को मौका देख कर उन्होंने धर्मेंद्र की गला घोंट हत्या कर दी. इसके बाद भूपसिंह ने अन्य आरोपी के साथ मिल कर धर्मेंद्र के शव को नहर में फेंक दिया.
खाजूवाला सीओ देवानंद ने बताया कि बीते 12 अगस्त को क्षेत्र के 32 हेड की नहर में एक शव मिला था. शव की शिनाख्त रावला निवासी धर्मेंद्र विश्नोई के रूप में हुई थी. मृतक के भाई की ओर से खाजूवाला थाने में धर्मेंद्र की हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराया गया था. खाजूवाला थाना के अधिकारी रमेश सर्वटा ने मामले की तहकीकात करते हुए तीन आरोपियों- खेत मालिक भूपसिंह विश्नोई, छिंद्र सिंह और मृतक की पत्नी सुमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सर्वटा ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि मृतक धर्मेंद्र भूपसिंह विश्नोई के खेतों में काम करता था. वो अपने परिवार के साथ वहीं रहता था. इस दौरान खेत के मालिक भूपसिंह के धर्मेंद्र की पत्नी सुमन से अवैध संबंध बन गए. धर्मेंद्र इन दोनों के अवैध संबंध में बाधा बना हुआ था. यह देख भूपसिंह और सुमन ने धर्मेंद्र को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया, और 11 अगस्त की रात को मौका देख कर उन्होंने धर्मेंद्र की गला घोंट हत्या कर दी. इसके बाद भूपसिंह ने अन्य आरोपी के साथ मिल कर धर्मेंद्र के शव को नहर में फेंक दिया.