पत्नी ने पति की हत्या करवाकर पहचान मिटाने के लिए सिर धड़ से अलग कर दिया || AWAZ PLUS - 24 NEWS BROADCAST NEWS TV CHANNEL & WEB PORTAL
पत्नी ने पति की हत्या करवाकर पहचान मिटाने के लिए सिर धड़ से अलग कर दिया
मुंबई में केईएम अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के डॉक्टरों ने बिना खाल की खोपड़ी पर विज्ञान और कला के मेल से ऐसा चेहरा बनाया
मुंबई में केईएम अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के डॉक्टरों ने बिना खाल की खोपड़ी पर विज्ञान और कला के मेल से ऐसा चेहरा बनाया कि महीनों पुरानी हत्या की गुत्थी सुलझ गई. पता चला कि खुद पत्नी ने पति की हत्या करवाकर पहचान मिटाने के लिए सिर धड़ से अलग कर दिया था और चेहरे की भी खाल खींच ली थी. अंबरनाथ की पहाड़ी में मिली इस खोपड़ी को पहले धड़ से अलग किया गया. फिर इसकी खाल खींच ली गई ताकि मृतक की पहचान न हो सके. लेकिन कातिलों को क्या पता था कि केईएम अस्पताल में फोरेंसिक विभाग के डॉक्टर बिना खाल की खोपड़ी से असली शक्ल इस तरह निकाल लेंगे कि उनका राज़ बेपर्दा हो जाएगा.
शनिवार को जिस युवती का हुआ अंतिम संस्कार, सोमवार को वह पहुंच गई घर !
शव अप्रैल महीने में मिला था. शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. हारकर पुलिस ने केईएम अस्पताल के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट से मदद मांगी. जिसके बाद ब्रिटेन से फॉरेंसिक फेसिअल रिकंस्ट्रक्शन की पढ़ाई कर चुकी डॉ हेमलता पांडे ने 3 महीने मशक्कत की और फिर उन्होंने वो चेहरा बना दिया जिससे सारी गुत्थी खुलती चली गई. घटना के 7 महीने बाद अब पत्नी सहित उसका प्रेमी और साथी गिरफ्तार हो चुके हैं.
रोडरेज के बाद सनसनीखेज हत्याकांड का गुनाहगार आखिर पकड़ा गया
हालांकि देश में ऐसे कई मामले हैं जो मृतक के पहचान के अभाव में अनसुलझे पड़े हैं. देश मे अपनी तरह के पहले फोरेंसिक फेसिअल रिकंस्ट्रक्शन के जरिये वारदात सुलझाने में मिली सफलता के बाद अब बाकी वारदतों के सुलझने की उम्मीद बन गई है और पता चल रहा है कि कई पुलिस थानों ने फाइलों में बंद मामलों को खोलना भी शुरू कर दिया है.