युवक की चाकू मारकर हत्या, पत्नी पर है पुलिस को संदेह


18/12/2018

युवक की चाकू मारकर हत्या, पत्नी पर है पुलिस को संदेह

सिटी थाना इलाके के दुन्दीबाद माड़ी पट्टी में रहने वाले शिव चौपाल नामक युवक की अज्ञात हत्यारों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

बोकारो, जेएनएन। सिटी थाना इलाके के दुन्दीबाद माड़ी पट्टी में रहने वाले शिव चौपाल नामक युवक की अज्ञात हत्यारों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। शिव की झोपड़ी से सौ मीटर दूर इसका शव पुलिस मंगलवार की सुबह बरामद की। शरीर के कई जगहों पर चाकू के निशान मिले हैं। बिहार दरभंगा अवसी के रहने वाले चौपाल दुन्दीबाग में रहकर मजदूरी करते थे।

मौके पर पहुंची पुलिस मृतक की पत्नी गुड़िया से घटना की जानकारी ले रही है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को यह बताया है कि बीती रात चोर चोरी करने घर में आए थे। पति जगे तो चोर मौके से भाग गए। चोर के भागने के बाद वह लोग फिर से सो गए। कुछ देर बाद फिर आवाज सुनकर उन लोगों की नींद टूटी तो पति कहे कि तुम सो जाओ मैं देखकर आता हूं। पत्नी ने बताया कि पति लौटकर आए और फिर से वह दोनों सो गए। सुबह जब नींद खुली तो पति को कमरे में न देखकर उन्हें खोजने के लिए वह बाहर निकली।

घर के बाहर खून से लथपथ पति का शव पड़ा था। प्रभारी थाना इंचार्ज चंद्र मोहन हांसदा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को मृतक की पत्नी की हत्या की कहानी में संदेह नजर आ रहा है। बताया कि अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस विवेचना कर रहीहै। बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा पुलिस कर लेगी। पुलिस खुलासे के बेहद करीब पहुँच चुकी है।

Posted By: Preeti jha

Measure
Measure