दूसरी पत्नी से ज्यादा प्यार करता था पति, पहली बीवी ने सौतन के एक माह के बच्चे को मार डाला


27/09/2019
https://hindi.oneindia.com/news/india/delhi-woman-was-angry-with-husband-s-remarriage-kills-second-wifes-infant-son-526318.html

दूसरी पत्नी से ज्यादा प्यार करता था पति

महिला ने एक महीने के मासूम की हत्या करने के बाद बच्चे के शव को प्लास्टिक की बोरी में छिपा दिया और जाकर सो गई। लेकिन उसकी 6 साल की बेटी ने अपने पिता को जो कुछ बताया उसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 30 साल की महिला बिहार की रहने वाली है और उसकी करीब सात साल पहले एक दिहाड़ी मजदूर से शादी हुई थी, उसके तीन बच्चे भी हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर: रिजॉर्ट के कमरे में मिलीं पति-पत्नी और जुड़वां बच्चों की लाशें, आत्महत्या का शक

सौतन के एक माह के बच्चे की कर दी हत्या

एक साल पहले, उसका पति बिहार गया था और 23 साल की एक महिला के साथ वापस लौटा, उसने बताया था कि इस महिला से उसने शादी की है। इसके बाद से ही पहली पत्नी पति से झगड़ा करने लगी थी। पति ने दोनों पत्नियों के रहने के लिए वजीराबाद में ही अलग-अलग कमरा ले रखा था। पहली पत्नी दूसरों के घरों में काम करती थी और अपने बच्चे की देखभाल भी करती थी, वो इस बात से नाराज थी कि उसका पति दूसरी पत्नी से ज्यादा प्यार करता है।

बेटी के बयान के बाद मां गिरफ्तार

उसका गुस्सा तब और बढ़ गया जब दूसरी पत्नी ने एक महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया। 13 सितंबर की रात, आरोपी दूसरी महिला के घर में घुस गई और उसके एक महीने के बच्चे को उठा लाई। फिर उसने बच्चे को गला दबाकर मार डाला, यहां तक कि मासूम के शव को उसने प्लास्टिक की बोरी में रखकर कुछ कपड़ों से ढक दिया। इस मामले में जब पूछताछ शुरू हुई तो पुलिस के सामने पहली पत्नी ने कुछ नहीं बोला, लेकिन उसकी बेटी ने अपने पिता को बताया कि आखिरी बार बच्चे को उसने अपनी मां के साथ देखा था। इसके बाद पुलिस ने पहली पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया।

Measure
Measure