अवैध संबंध में पिता बन रहा था रोड़ा तो कर दिया कत्ल: बेटी के थे अवैध संबंध, बुजुर्ग टोकता था तो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बाप को गला दबा कर मार डाला | Bhilai Times
https://bhilaitimes.com/when-the-father-was-becoming-an-obstacle-in-an-illegal-relationship-he-was-murdered
अवैध संबंध में पिता बन रहा था रोड़ा तो कर दिया कत्ल: बेटी के थे अवैध संबंध, बुजुर्ग टोकता था तो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बाप को गला दबा कर मार डाला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवती ने अपने ही पिता का कत्ल कर दिया है। बुजुर्ग पिता की गलती सिर्फ इतनी थी की वह अपनी बेटी के अवैध संबंधों को लेकर टोका टाकी करता था। इस पर बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बेटी और उसके कतिथ प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम झुरा नवागांव निवासी सत्तूराम देवदास का शव 14 जून की सुबह उसके ही घर में संदिग्ध हालत में मिला था। उसके एक दिन पहले 13 जून की रात उसकी पत्नी और एक बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर गए थे। दूसरी बेटी पार्वती(30) गांव में अपने परिवार के घर सोने के लिए गई थी। सामान्य मौत समझकर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने ले गए।

श्मशान घाट पर जब सत्तूराम के शव से पहने हुए कपड़े निकाले गए तो शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। ऐसे में ग्रामीणों ने मौत को लेकर संदेह जताया। इस पर सत्तूराम को भाई ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा और FIR दर्ज करा दी। पुलिस ने भी शव को कब्जे में ले लिया। शार्ट पोस्टमार्टम में उसकी गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। इसकी जानकारी FSL रायपुर को दी गई और बुलाया गया।


विज्ञापन
RO NO. - 12027/90

