ससुराल में दामाद की हत्या, ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज-Navbharat Times
ससुराल में दामाद की हत्या, ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
नोएडा, छह दिसंबर (भाषा)। थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के हबीबपुर गांव स्थित अपनी ससुराल पहुंचे एक युवक की हत्या कर दी गई और शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद आगरा निवासी रॉबिन की शादी पूजा नाम की लड़की से हुई थी। रॉबिन शराब पीने का आदी था तथा वह आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। उन्होंने बताया कि पूजा अपनी ससुराल छोड़कर ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में रहने वाले अपने माता- पिता के पास
यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
भाषा | Updated:Dec 6, 2018, 03:50PM IST
नोएडा, छह दिसंबर (भाषा)। थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के हबीबपुर गांव स्थित अपनी ससुराल पहुंचे एक युवक की हत्या कर दी गई और शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद आगरा निवासी रॉबिन की शादी पूजा नाम की लड़की से हुई थी। रॉबिन शराब पीने का आदी था तथा वह आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। उन्होंने बताया कि पूजा अपनी ससुराल छोड़कर ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में रहने वाले अपने माता- पिता के पास आ गई। दो दिन पहले रॉबिन आगरा से हबीबपुर गांव पहुंचा। उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। जब बीच-बचाव में उसके साले आए तो उसने अपने 18 वर्षीय साले का गला पकड़कर दबा दिया जिससे उसकी सांस रुक गई। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसके सालों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसे घर से निकाल दिया । उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर रॉबिन का लहूलुहान शव हबीबपुर गांव के पास झाड़ियों में मिला। पुलिस ने इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि रॉबिन के सिर में गोरी मारकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बात साफ हो पाएगी कि रॉबिन की मौत कैसे हुई। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पूजा और उसके सालों धर्मेंद्र, महेश, रंजीत को नामित करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
uttar pradesh
News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
Web Title kidnapping of son in law in the in laws register murder case against in laws
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
Get UP News, हिन्दी न्यूज़ headlines from all cities of states. Stay updated with us to get latest News in Hindi.
Measure
Measure