हवालात में मौत, सीओ समेत पूरा थाना सस्पेंड- Amarujala

हवालात में मौत, सीओ समेत पूरा थाना सस्पेंड- Amarujala


हवालात में मौत, सीओ समेत पूरा थाना सस्पेंड

विज्ञापन
बुलंदशहर में पहासू थाने की हवालात के बाथरूम में शुक्रवार रात एक युवक का शव रोशनदान से लटका मिला। दहेज हत्या के आरोप में नामजद चांद नामक इस युवक को पुलिस ने छह दिन से अवैध हिरासत में रखा हुआ था। मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर दो लाख रुपये रिश्वत न देने पर हत्या करने का आरोप लगाकर मोर्चरी पर जमकर हंगामा किया।

परिजनों और ग्रामीणों ने शाम को पहासू थाने पर भी हंगामा करते हुए जाम लगाया। चांद की मौत के बाद से पहासू थाने का पूरा स्टाफ फरार है।
विज्ञापन
Measure
Measure