gaon ogarapur kaudiya ka mamla: गांव ओगरापुर कौड़िया का मामला - Navbharat Times
21/12/2020
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/others/death-of-minor-lover-couple-in-unnao-murder-or-suicide/articleshow/79837657.cms
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/others/death-of-minor-lover-couple-in-unnao-murder-or-suicide/articleshow/79837657.cms
Unnao News: प्रेम का ऐसा अंत, प्रेमी के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी
Sudhakar Singh | LipiUpdated: 21 Dec 2020, 06:51:00 PM
Lovers Death: उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के गांव ओगरापुर कौड़िया निवासी विनय पुत्र शिव शंकर लोध और गांव की ही रहने वाली वर्षीय किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी पर लटका मिला।
हादसे के बाद जमा भीड़
हाइलाइट्स:
- अजगैन थाना क्षेत्र के गांव ओगरापुर कौड़िया का मामला
- सदमे में आई किशोरी ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी
- विनय के परिजन का कहना है कि किशोरी के घर वालों ने हत्या की
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिग प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थितियों में हो मौत गई। पुलिस का कहना है कि पहले प्रेमी ने आत्महत्या की, जिसकी मौत की जानकारी मिलने पर प्रेमिका सदमे में आकर फांसी पर झूल गई, जबकि परिजनों का कहना है कि लड़की के घर वालों ने लड़के को धोखे से घर में बुलाकर फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी। पोल पट्टी खुलने के भय से उन्होंने अपनी लड़की की भी हत्या कर दी। मौत के इस खेल में लड़की का मामा भी शामिल है। इस संबंध में सीओ से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल नहीं उठा।
एक ही कमरे में दोनों ने फांसी लगाई
सीओ हसनगंज ने बताया कि अजगैन थाना क्षेत्र के गांव ओगरापुर कौड़िया निवासी विनय (17) पुत्र शिव शंकर लोध और गांव की ही रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी पर लटका मिला। क्षेत्राधिकारी हसनगंज ने बताया कि कहा कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। बीती रात विनय किशोरी के घर गया और उसी के घर में साड़ी का फंदा बना फांसी पर लटक गया। किशोरी के घर वालों ने घटना की जानकारी विनय के परिजनों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन विनय को लेकर स्थानीय डॉक्टर के पास गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। विनय का शव गांव पहुंचने से सदमे में आई किशोरी ने भी उसी साड़ी, उसी कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
'धोखे से घर बुलाया'
विनय के परिजन का कहना है कि किशोरी के घर वालों ने धोखे से उसे बुलाया और फांसी के फंदे पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। विनय का मोबाइल भी किशोरी के परिजन के कब्जे में है। उन्होंने बताया कि विनय की हत्या का मामला खुलने के भय से परिजनों ने अपनी बेटी की भी हत्या कर दी और सदमे का रूप देने के लिए उसी कमरे और साड़ी को चुना गया। घटना के समय किशोरी का मामा भी घर में मौजूद था, जो घटना के बाद भाग गया। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
Web Title : death of minor lover couple in unnao - murder or suicide
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
पाइए उत्तर प्रदेश समाचार (UP News) सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
पाइए उत्तर प्रदेश समाचार (UP News) सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।