Haryana News In Hindi : Woman murdered husband in with lover | प्रेमी को बुलाकर पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, वारदात से पहले बेड में छिपाया था हत्यारोपी प्रेमी - Dainik Bhaskar


08/08/2019
https://www.bhaskar.com/haryana/panipat/news/woman-murdered-husband-in-with-lover-01612881.html

वारदात / प्रेमी को बुलाकर पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, वारदात से पहले बेड में छिपाया था हत्यारोपी प्रेमी

  • जींद के गांव नगूरां का मामला, पत्नी का बड़ा खुलासा, प्रेमी रिमांड पर लिया
  • पुलिस ने हत्या की आरोपी महिला को किया अदालत में पेश, कोर्ट ने जेल में भेजा

Dainik Bhaskar

Aug 08, 2019, 01:31 AM IST

अलेवा. नगूरां गांव निवासी लगभग 32 वर्षीय कर्मबीर की हत्या पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी हिसार के नहला निवासी विक्की के साथ मिलकर की थी। पति के आने से पूर्व महिला ने अपने प्रेमी को चौबारे में रखे बेड के अंदर छिपाया था। 2 अगस्त शुक्रवार देर शाम को पति कर्मबीर अपने कार्य आदि निपटाने के बाद लगभग साढ़े 11 बजे घर पहुंचा। घर आने के बाद नहाने के साथ ही खाना खाने के बाद चौबारे के बाहर पड़ी चारपाई पर सो गया। पूजा ने अपने पति कर्मबीर के सोने के बाद लगभग रात को एक बजकर 30 मिनट पर विक्की काे बेड से बाहर निकाला। विक्की के कमरे से बाहर आने की भनक लगते ही कर्मबीर चारपाई से खड़ा हो गया। इसके बाद मौके की तलाश में हाथ में तेजधार दरांत लिए ताक में खड़े विक्की ने कर्मबीर की गर्दन पर वार कर दिया। इसके बाद विक्की ने कर्मबीर के शरीर पर दरांत से कई वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद प्रेमी विक्की छत से कूदकर मौके से फरार हो गया।

यह खुलासा मृतक की पत्नी आरोपी महिला पूजा ने अदालत से पूछताछ काे लिए रिमांड के दौरान पुलिस के समक्ष किया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी महिला को जींद अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं हत्या में शामिल हिसार के नहला निवासी विक्की को पुलिस ने मंगलवार देर रात को महिला की निशानदेही पर बरवाला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को जींद अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है।

शुक्रवार रात को की थी हत्या: विदित रहे कि शुक्रवार रात को घर की छत पर चारपाई डालकर सो रहे लगभग 32 वर्षीय कर्मबीर की किसी ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। सूचना मिलते ही उचाना के डीएसपी दलीप सिंह व अलेवा थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया था। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

शादी से पहले ही पूजा का विक्की से था प्रेम-प्रसंग
पूछताछ में महिला पूजा ने बताया कि उसका नहला निवासी विक्की के साथ शादी से काफी समय पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। गैबीपुर निवासी पूजा बचपन से ही अपने मामा के यहां नहला गांव में रहती थी। शादी करने के बाद भी पूजा व विक्की की मोबाइल फोन पर अकसर बातें होती रहती थीं। महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि नगूरां निवासी कर्मबीर से उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद दो वर्ष तक तो पति ठीक रहने के साथ ही हर चीज समय पर लाता था, लेकिन पिछले एक वर्ष से पति अकसर छोटी-छोटी बातों को लेकर तंग करने के साथ मारपीट करने लग गया था। महिला ने बताया कि नहला निवासी प्रेमी ने बात करने के लिए फोन भी दिया हुआ था। उसने मारपीट के मामले की जानकारी विक्की को दी थी, जिस पर दोनों ने कर्मबीर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसी के तहत विक्की 2 अगस्त शुक्रवार देर शाम को घर आ गया था। विक्की के घर आने पर महिला ने प्लान के तहत उसे बेड में छिपाने के बाद हवा आदि लेने के लिए बेड के अंदर तकिया लगा दिया था।

रिमांड के दौरान बरामद किया जाएगा सामान
हत्या के मामले में आरोपी महिला पूजा को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, उसके प्रेमी आरोपी विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जहां से अदालत ने उसे रिमांड पर भेजा है। रिमांड के दौरान आरोपी से हमले में इस्तेमाल किया गया दरांत व मोबाइल भी बरामद किया जाएगा। रिमांड के दौरान और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
-वीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी, अलेवा

Measure
Measure