मानसाः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट, पहले घोटा गला फिर...- Amarujala
मानसाः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट, पहले घोटा गला फिर...- Amarujala
मानसाः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट, पहले घोटा गला फिर...
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
एक महिला को अपने संबंधों के बीच पति का आना नागवार गुजर रहा था। इसके बाद पत्नी ने अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी है। मामला पंजाब के मानसा के गांव दलेल सिंह वाला का है। संबंधों में पति को बाधा मानते हुए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को गला घोटकर मार दिया और खुदकुशी का मामला बनाने के लिए उसकी लाश घर में पंखे वाली हुक से लटका दी। थाना सदर पुलिस ने शक होने पर जब बारीकी से जांच की तो मामला हत्या का निकला। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी (डी) सिमरनजीत सिंह व थाना सदर मानसा के मुखी यादविंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि गांव दलेल सिंह वाला में बलविंद्र सिंह उर्फ बिंद्र ने खुदकुशी कर ली है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने जब गहराई से पड़ताल की तो सामने आया कि बलविंद्र सिंह उर्फ बिंद्र की पत्नी सर्वजीत कौर के बस ड्राइवर लखविंद्र सिंह उर्फ लक्खा निवासी फरमाही के साथ संबंध थे। यह दोनों बलविंद्र सिंह को अपने रास्ते में बाधा समझते थे।
डीएसपी (डी)ने बताया कि सोमवार की रात दोनों ने मिलकर बलविंद्र सिंह का चुन्नी से गला घोट दिया। बाद में पंखा उतारकर उसकी हुक से बलविंद्र सिंह की लाश फंदे पर लटका दी। इसके बाद सर्वजीत कौर ने पुलिस को सूचना की कि पति ने आत्महत्या कर ली है। मामले का खुलासा होने पर थाना सदर मानसा की पुलिस ने बस ड्राइवर लखविंद्र सिंह लक्खा निवासी फरमाही व सर्वजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Measure
Measure