करवाचौथ पर इस बात पर अड़ी रही पत्नी, फंदे से लटका मिला पति का शव- Amarujala

करवाचौथ पर इस बात पर अड़ी रही पत्नी, फंदे से लटका मिला पति का शव- Amarujala


करवाचौथ पर इस बात पर अड़ी रही पत्नी, फंदे से लटका मिला पति का शव

मोहित (फाइल फोटो) - फोटो : amar ujala
विज्ञापन
लखनऊ में कृष्णानगर थाना क्षेत्र के बल्दीखेड़ा निवासी मोहित रावत (27) का शव शनिवार रात अपने घर में फांसी पर लटका मिला। परिवारीजनों के अनुसार, घटना से कुछ देर पहले पत्नी से करवाचौथ का व्रत खोलने को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने पत्नी, ससुर और साले पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर यशकांत सिंह के मुताबिक, बल्दीखेड़ा निवासी मोहित रावत अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में मां अंजनी, दो छोटे भाई रोहित व शिवम के अलावा पत्नी प्रीति और चार साल का बेटा कृष्णा है। मोहित की मां अंजनी के मुताबिक, शनिवार रात घर में करवाचौथ की पूजा हो रही थी।

बेटा राजेश, पत्नी का व्रत खुलवाने के लिए मिठाई लेकर आया लेकिन पत्नी प्रीति मायके जाने की बात पर अड़ गई, जिस पर दोनों में विवाद हुआ। मां का आरोप है कि थोड़ी देर में प्रीति ने फोन कर अपने पिता व भाई सूरज को बुला लिया, जिसके बाद प्रीति के पिता व भाई ने घर में जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की।

सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले प्रीति, अपने पिता व भाई के साथ भाग गए। वहीं मारपीट में घायल छोटे भाई व मां लोकबंधु इलाज कराने चले गए। वापस घर लौटे तो देखा कि मोहित का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटक रहा था। मां अंजनी ने कहा कि बहू मेरे बेटे की हत्या कर घर से सारा जेवर बटोर कर भाग गई है। वहीं कृष्णानगर थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया कि देर रात युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। परिवारीजनों ने बहू प्रीति, उसके भाई और पिता पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिस पर तीनों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

मृतक की मां अंजनी ने कहा, पुलिस समय से कार्रवाई करती तो बेटे की जान बच सकती थी। बताया कि जिस समय घर में झगड़ा व मारपीट हुई तो कंट्रोल रूम सूचना दी, उस वक्त पुलिस ने कार्रवाई की होती तो मोहित की जान न जाती। पुलिस ने सुबह कार्रवाई करने की बात कहकर वापस भेज दिया था। इसके बाद वे लोग अस्पताल में इलाज कराने चले गए।
लखनऊ में कृष्णानगर थाना क्षेत्र के बल्दीखेड़ा निवासी मोहित रावत (27) का शव शनिवार रात अपने घर में फांसी पर लटका मिला। परिवारीजनों के अनुसार, घटना से कुछ देर पहले पत्नी से करवाचौथ का व्रत खोलने को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने पत्नी, ससुर और साले पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर यशकांत सिंह के मुताबिक, बल्दीखेड़ा निवासी मोहित रावत अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में मां अंजनी, दो छोटे भाई रोहित व शिवम के अलावा पत्नी प्रीति और चार साल का बेटा कृष्णा है। मोहित की मां अंजनी के मुताबिक, शनिवार रात घर में करवाचौथ की पूजा हो रही थी।

बेटा राजेश, पत्नी का व्रत खुलवाने के लिए मिठाई लेकर आया लेकिन पत्नी प्रीति मायके जाने की बात पर अड़ गई, जिस पर दोनों में विवाद हुआ। मां का आरोप है कि थोड़ी देर में प्रीति ने फोन कर अपने पिता व भाई सूरज को बुला लिया, जिसके बाद प्रीति के पिता व भाई ने घर में जमकर मारपीट व तोड़फोड़ की।

सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले प्रीति, अपने पिता व भाई के साथ भाग गए। वहीं मारपीट में घायल छोटे भाई व मां लोकबंधु इलाज कराने चले गए। वापस घर लौटे तो देखा कि मोहित का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटक रहा था।
विज्ञापन
Measure
Measure