प्रेमी ने पति की चाकू से गोदकर की हत्या, ये थी वजह | Uttarakhand Post


12/12/18

प्रेमी ने पति की चाकू से गोदकर की हत्या, ये थी वजह

December 12, 2018

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली के छावला थाना पुलिस ने 8 दिसंबर को हुई युवक अमित उर्फ जॉहनी की हत्या का पर्दाफास हो गया है अमित की हत्या के आरोप में पुलिस ने अमित की पत्नी के दूर के रिश्तेदार सचिन व उसके चचेरे भाई बॉबी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार अमित की पत्नी सचिन की प्रेमिका थी और वह शादी के बाद भी उससे मिलता था। अमित के विरोध करने पर आरोपी ने अपने चचेरे भाई बॉबी व दो दोस्तों के साथ मिलकर अमित की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। एसीपी विजय चंदेल की देखरेख में कार्यकारी थानाध्यक्ष राजकुमार व इंस्पेक्टर कृष्ण कामत की टीम ने मामले की जांच शुरू की।

जांच में पता लगा कि अमित जब फैक्टरी चला जाता था। सचिन ने बताया कि उसके रीमा से शादी से पहले से संबंध थे। शादी के बाद भी इनके संबंध खत्म नहीं हुए। सचिन अमित के फैक्टरी जाने के बाद रीमा से मिलने घर जाता था। अमित को इस बारे में पता लगा तो उसका सचिन व रीमा से खूब झगड़ा हुआ था।ऐसे में सचिन को रीमा से मिलना मुश्किल हो रहा था तो उसने, चचेरे भाई बॉबी व दोस्तों सन्नी व दीपू के साथ सचिन की हत्या की साजिश रच ली। पुलिस दीपू व सन्नी की तलाश कर रही है।

सचिन अमित से सात दिसंबर को जनक सिनेमा पंखा रोड पर मिला और मामले को सुलझाने की बात कही। आरोपियों ने अमित को कार में बिठा लिया। कार में बॉबी, सन्नी व दीपू बैठे हुए थे। दीपू रास्ते में उतर गया। आरोपी अमित को कार से नजफगढ़ ले गए। कार में पीछे बैठे सचिन व सन्नी ने दो चाकुओं से अमित पर वार करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने अमित को कुल 26 चाकू मारे थे। जब अमित की मौत हो गई तो उसके शव को छावला इलाके में फेंक दिया था।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

Measure
Measure