पत्नी ने पति का गला घोंटकर की थी हत्या, अब मिली यह सजा
पत्नी ने पति का गला घोंटकर की थी हत्या, अब मिली यह सजा
न्यायाधीश ने पत्नी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, पत्नी के अन्य व्यक्ति से थे प्रेम संबंध
बैतूल. गला घोंटकर पति की हत्या करने वाली पत्नी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीलमेट का है। पत्नी के अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध थे। पति द्वारा इसका विरोध किया जाता था। जिसके बाद पत्नी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने महिला और उसके कथित प्रेमी को भी आरोपी बनाया था। दोष सिद्ध नहीं होने से कथित प्रेमी को दोषमुक्त कर दिया गया है। पीडि़त की ओर से पैरवी करने वाले जिला अभियोजन अधिकारी एमआर खान, वरिष्ठ एडीपीओ ओपी सूर्यवंशी, एडीपीओ यशपाल सिंह ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सालीमेट में ४५ वर्षीय देवीप्रसाद बौरासी का शव ३० नवंबर २०१७ को घर में मिला था। मृतक के भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। पीएम के बाद देवीप्रसाद की मौत दम घुटने से होना पाया गया। पुलिस ने जांच के बाद देवीप्रसाद की पत्नी सुंदो बाई और उसके कथित प्रेमी अशोक को आरोपी बनाया था। पुलिस का कहना था कि सुंदो के कथित प्रेमी अशोक से प्रेम संबंध थे। यह बात उसके पति को पता चल गया था। जिसके बाद सुंदो ने अपने पति को रास्ते से हटाने का विचार बना लिया था और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। न्यायालय में चले प्रकरण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र कुमार निगम ने पत्नी को अपने पति की हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और दो हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। कथित प्रेमी को दोषी नहीं पाए जाने पर दोषमुक्त किया है।
चंदन का पेड़ काट कर ले गए चोर
बैतूल. नगर में चुनिंदा बचे चंदन के पेड़ों पर चोरों की नजर है। नगर में एक ही दिन में चंदन चोरों ने 3 पेड़ो पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन क्षेत्र में वर्षोंं पुराने चन्दन के पेड़ लगे हुए हंै जो लगातार चोरी हो रहे है। बीती रात चन्दन चोरों ने एसपी बंगले के सामने पार्क की मेड़ से लगे चन्दन के पेड़ पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने एक स्थित एक होटल के पास से भी दो चंदन के पेड़ काट दिए। चोर पेड़ का मुख्य हिस्सा चोरी कर ले गए जबकि बाकी हिस्सा वही छोड़ दिया जिससे मुख्य मार्ग भी बाधित होता रहा।
हनुमान डोल मंदिर में चोरी
बैतूल. बैतूल से रानीपुर रोड स्थित हनुमान डोल स्थित हनुमान मंदिर को चोरों ने मंगलवार रात अपना निशाना बनाया। चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़ कर लगभग 25 हजार रुपए चोरी कर लिए। मंदिर में यह पांचवी बार चोरी हो चुकी है। पूर्व में भी चोर भगवान हनुमान की प्रतिमा से चांदी के मुकुट और आंखे चोरी कर ले गए थे। पांच बार चोरी होने के बाद भी चोर एक बार भी नहीं पकड़े गए हैं। लगातार चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है।