जीजा को गोली मारने साला गिरफ्तार


07/07/2013

जीजा को गोली मारने साला गिरफ्तार

वसं, गुड़गांव : पत्नी को लेने ससुराल आए युवक को गोली मार घायल करने के आरोपी सालों को पुलिस ने रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। राजीव नगर निवासी अज्जू व रोहित नामक युवकों पर आरोप है कि 9 मई को दोनों ने अपने बहनोई दिल्ली राजा बाजार निवासी मुकेश के साथ मारपीट की फिर अज्जू ने उसके पेट में कट्टे से गोली मार दी थी। मुकेश को किसी तरह डाक्टरों ने बचा लिया था, तब से दोनों फरार चल रहे थे। सेक्टर 14 चौकी प्रभारी सकेंदर कुमार की टीम ने उन्हें शाम को घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

Measure
Measure