Video made by young man before suicide, attributed to wife | खुदकुशी से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पत्नी को जिम्मेदार ठहराया - Dainik Bhaskar
https://www.bhaskar.com/local/chhattisgarh/bilaspur/news/video-made-by-young-man-before-suicide-attributed-to-wife-127732547.html
आत्महत्या:खुदकुशी से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पत्नी को जिम्मेदार ठहराया
पापा! मैं जिंदगी से जंग हार गया पापा..आज मैं आपकी बातों को माना होता तो मैं न इन गंदी लड़कियों से शादी करता और न उन लोगों के झांसे में मैं फंसता पापा। उन लोगों ने मेरा गलत इस्तेमाल किया पापा.. वो गलत थी... वो गलत लोगों से बात किया करती थी..उसी की वजह से मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी और उसने अपने घर में ले जाकर मुझे गलत इस्तेमाल किया। उन लोगों ने फंसाकर मुझे रात में भगा दिया पापा....। वीडियो में रोते हुए बोलने वाला युवक तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इमलीपारा (जूनापारा) का है। उसका नाम शैलेन्द्र रात्रे है। शुक्रवार की सुबह उसका शव गांव में बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। उसने खुदकुशी कर ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक का पुलिस ने मोबाइल जब्त किया। इसमें उसने मरने से पहले वीडियो बनाया था। वीडियो में उसने खुदकुशी करने के लिए अपने पिता से माफी मांगी है और मौत के लिए अपनी सास,साली व पत्नी को जिम्मेदार बताया है। वीडियो में उन्हीं के बारे में कह रहा है कि उन्होंने मिलकर उसका गलत इस्तेमाल किया और फंसा दिया। इसके बाद युवक रुक जाता है और वीडियो कट जाता है। आगे की बात उसने चिट्ठी में लिखी है। पुलिस ने उसके जेब से सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें जो लिखा है वह हूबहू-
मैं शैलेंद्र रात्रे आज रात को अपने ससुराल अमलीकापा (धूमा) गया। वहां पत्नी, उसकी मां और उसकी बड़ी बहन ने मुझसे जोर जबरदस्ती की और मेरे मां-बाप को गाली दिया.. जो हर बेटे की तरह मुझे भी सहन हीं हुआ। उसकी बेटी यानि मेरी पत्नी ने मेरे साथ जोर जबरदस्ती की और मुझसे तलाक के कागज बनाकर तलाक दे दिया। हम दोनों ने अपनी मर्जी से शादी किया था जो उसकी मां को मंजूर नहीं था और मुझे हमेशा नीचा दिखाना चाहती थी और दिखा रही थी। मेरी पत्नी मना करने के बाद भी फेसबुक में आईडी बना रखी थी, .....के नाम से जिसमें ओ लड़कों से बाते करती थी। मैं उसका फेसबुक दिखा सकता था और उसकी सारे बातों को पढ़ा सकता हूं, जिसमें फर्जी आईडी मेरा था। मैं यह जानना चाहता था कि वह किस हद तक बात करती है पर पता चला वह तो लोगों को अपना फोन नंबर देती थी और उनसे मिलने का वादा भी करती थी। मैं उसको वक्त रहते रोक दिया तो बोलती है... मेरी लाइफ हैं किसी के साथ जो करूं आपको क्या। बस इसी वजह से उसने मुझे रात को ही अपने घर से निकाल दिया। तलाक के कागज अपना मुझे दिया और मेरा अपना रखा।
आज का राशिफल
पॉजिटिव - आज उन्नति से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में भी कुछ समय व्यतीत होगा। किसी विशेष समाज सुधारक का सानिध्य आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करेगा। बच्चे त...