In the separation of wife businessman hanged - पत्नी के वियोग में व्यापारी पति ने फांसी लगा जान दी


27/03/2019
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/auraiya/story-in-the-separation-of-wife-businessman-hanged-2464253.html

पत्नी के वियोग में व्यापारी पति ने फांसी लगा जान दी

शहर के मोहल्ला बनारसीदास में बीती रात एक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। व्यापारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

मोहल्ला बनारसीदास निवासी मुकेश पोरवाल 38 किराना व्यापारी है। वह अपनी दुकान कचहरी रोड स्थित फायर स्टेशन के आगे किए हुए है। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद जब सभी परिजन सो गए। उसी समय उसने कमरे में गमछा के सहारे सीलिंग फैन में लटक कर फांसी लगा ली। सुबह होने पर जब उसके पिता ने उसे आवाज दी। तब अंदर से कोई आवाज न आने पर उसकी बड़ी पुत्री ने देखा कि उसके पिता फांसी के फंदे से झूल रहे हैं। और उसके मुंह से खून निकल रहा है। जिसकी सूचना उसने परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। उसका पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बताते चलें कि मृतक मुकेश पोरवाल की पत्नी स्मृति करीब एक वर्ष पहले अपनी दो पुत्रियों सृष्टि छह वर्ष व आशी ढ़ाई वर्ष को छोड़कर चली गई थी। तभी से वह काफी परेशान रहता था। मृतक की ससुराल जनपद इटावा के कस्बा भरथना में है। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बेहाल था।

Measure
Measure