Accused wife of murder continues to argue for misleading police
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-accused-wife-of-murder-continues-to-argue-for-misleading-police-21036557.html
Accused wife of murder continues to argue for misleading police
12 अगस्त की रात को विनीता ने ही पति का कत्ल करा दिया था। शुक्रवार को गिरफ्तार हुई तो पुलिस को गुमराह करने की कई बार कोशिश की। पति पर आरोप भी लगाए। मगर बाद में पुलिस के सवालों में ऐसी उलझी कि सुपारी देकर हत्या की बात स्वीकार ली।
बरेली, जेएनएन: नौ साल का साथ था। पति शिक्षक, अच्छा मकान और घर में एक बेटा। विनीता के पास परिवार के तौर पर सबकुछ था। इसके बावजूद उसके शातिर दिमाग में ऐसा विचार आया, जिसने अवधेश कुमार की जान ले ली। 12 अगस्त की रात को विनीता ने ही पति का कत्ल करा दिया था। शुक्रवार को गिरफ्तार हुई तो पुलिस को गुमराह करने की कई बार कोशिश की। सहानूभूति पाने के लिए पति पर आरोप भी लगाए। मगर, बाद में पुलिस के सवालों में ऐसी उलझी कि सुपारी देकर हत्या की बात स्वीकार ली।
विनीता का कुबूलनामा
1-सुपारी के लिए रुपयों का इंतजाम: पुलिस पूछताछ में वह बोली कि शेर सिंह उर्फ चीकू ने अवधेश की हत्या कराने के लिए पांच लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा था। रुपये इकट्ठे करने के बाद तय हुआ कि 12 अगस्त की रात को घर के अंदर ही वारदात को अंजाम दिया जाएगा।
2- हत्यारोपितों के लिए खोला दरवाजा:
12 अगस्त की रात को अवधेश रोजाना की तरह टहलने निकले। तय योजना के अनुसार शेर सिंह उर्फ चीकू, विनीता का प्रेमी अमित सिसौदिया उर्फ अंकित, भोला और पप्पू कर्मचारीनगर में उनके दरवाजे पर पहुंचा। विनीता ने दरवाजा खोला और सभी अंदर चल गए। बाद में अवधेश टहलकर लौटे तो आरोपितों ने दबोच लिया। गला दबाकर हत्या कर दी।
3- शव ठिकाने लगाने के लिए फीरोजाबाद भेजा
हत्या के बाद अवधेश का शव बरेली न फेंका जाए, जल्दी पहचान हो सकती है। ऐसे में आरोपित अपनी कार में शव रखकर फीरोजाबाद ले गए। वहीं जमीन में दफना दिया।
4- फेसबुक के जरिये अंकित से पहचान हुई
थाने में बैठी विनीता ने स्वीकारा कि वह अमित उर्फ अंकित से प्रेम करती थी। बोली, अंकित से शादी से पहले नहीं, बल्कि सात माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। फेसबुक के माध्यम से उसके संपर्क में आई। बाद में पता चला कि अंकित उसके भाई प्रदीप का दोस्त है।
शातिराना अंदाज
1-मैंने नहीं, अंकित ने मारा
विनीता ने शुरूआती पूछताछ में कहा कि मैंने नहीं, बल्कि अंकित ने अवधेश की हत्या की। बाद में बोली कि शेर सिंह उर्फ चीकू के कहने पर सुपारी के लिए रुपयों का इंतजाम किया था।
2- अवधेश से परेशान हो गई थी
खुद को निर्दोष साबित करने के लिए तर्क देते हुए बोली कि अवधेश महीने में सिर्फ एक हजार रुपये खर्च देते थे। बच्चे की पढ़ाई के लिए ब्यूटी पार्लर खोलना था। अक्सर कलह होता, जिसकी जानकारी मायके वालों व मुंह बोले चाचा शेर सिंह को दी थी। जिसके बाद सुपारी की बात तय हुई।
3- पुलिस के सवालों पर चुप्पी
पुलिस ने उसके तर्क पर सवाल किया कि विवाद सुलझाने के बजाय हत्या क्यों कराई, अंकित से प्रेम संबंध का आधार क्या है, परिवार में रहकर धोखा क्यों दिया ़ ़ ़ऐसे सवालों पर चुप हो गई।
4- फोन मैंने तोड़ दिया
गिरफ्तारी से पहले विनीता ने अपना फोन तोड़ दिया था। जबकि पुलिस चाहती थी कि फोन बरामद हो तो उसके डेटा से कई सुराग मिल सकते हैं। पुलिस ने उससे फोन मांगा तो जवाब दिया कि वह तो तोड़ दिया। जबकि पकड़े जाने से पहले वह अन्य आरोपितों के संपर्क में थी।
पुलिस का दावा
पूछताछ में पता चला कि 14 अक्टूबर को वह फीरोजाबाद गई। वहां से जगह बदलती रही। इलाहाबाद, बदायूं में भाई के ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों के यहां रही, वहीं से वापसी पर गिरफ्तारी हुई। इसके अलावा कासगंज, एटा और बरेली में कुछ दिन छिपी रही।
पति के फोन से कई लोगों से करती थी बात
शातिर विनीता अपने प्रेमी से बात करने के लिए अवधेश का फोन इस्तेमाल करती थी, ताकि उसकी कॉल डिटेल में बार-बार कॉलिंग का ब्योरा न आए। अवधेश बाहर जाते थे, तो वह फोन पर कई युवकों से बात करती। पुलिस ने अंकित का नंबर पूछा तो बोली कि याद नहीं है। अवधेश की हत्या के बाद दोनों शादी करने की तैयारी में थे।
अन्य आरोपितों की तलाश
पुलिस को उम्मीद है कि उसकी चुप्पी टूटते ही विनीता का भाई प्रदीप, अंकित व अन्य आरोपित तक पहुंचा जा सकेगा। शातिर आरोपितों की तलाश में पुलिस ग्वालियर तक जा चुकी है। विनीता की गिरफ्तारी के पीछे भी चर्चा रही कि वारंट जारी होने के बाद उसने सरेंडर किया है।
अर्जी पर नहीं हो सकी सुनवाई
सुपारी किलर शेर सिंह उर्फ चीकू को ट्रांजिट रिमांड पर लेनेे के लिए लगाई गई अर्जी पर शुक्रवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। विनीता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस व्यस्त रही। लिहाजा, अब शनिवार को सुनवाई की उम्मीद है।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
हत्यारोपित पत्नी विनीता को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ जारी है।
- केके वर्मा, विवेचक एवं इंस्पेक्टर इज्जतनगर