पारिवारिक कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी


04/06/2017
https://www.amarujala.com/lucknow/14965148711-raibaraily-news

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी

{"_id":"5933012b4f1c1b843e8b4586","slug":"14965148711-raibaraily-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u093e\u0930\u093f\u0935\u093e\u0930\u093f\u0915 \u0915\u0932\u0939 \u0915\u0947 \u091a\u0932\u0924\u0947 \u092f\u0941\u0935\u0915 \u0928\u0947 \u0932\u0917\u093e\u0908 \u092b\u093e\u0902\u0938\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी

पारिवारिक कलह में युवक ने लगाई फांसी
डीह (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। लोधवारी गांव निवासी नरेंद्र पासी (40) मजदूरी करता था। सुबह घर से कुछ दूरी स्थित बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे नरेंद्र का शव लटकता पाया गया। सूचना पर एसओ जीडी शुक्ला ने पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। बताया जा रहा है कि पत्नी से किसी बात को लेकर नरेंद्र में अनबन चल रही थी। इसी वजह से नरेंद्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। थानेदार का कहना है कि पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाई थी। घटना की जांच कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पारिवारिक कलह में युवक ने लगाई फांसी
विज्ञापन
डीह (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। लोधवारी गांव निवासी नरेंद्र पासी (40) मजदूरी करता था। सुबह घर से कुछ दूरी स्थित बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे नरेंद्र का शव लटकता पाया गया। सूचना पर एसओ जीडी शुक्ला ने पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। बताया जा रहा है कि पत्नी से किसी बात को लेकर नरेंद्र में अनबन चल रही थी। इसी वजह से नरेंद्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। थानेदार का कहना है कि पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाई थी। घटना की जांच कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Measure
Measure